कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार के बेहतर भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. ये बातें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहीं. उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के गंठबंधन को ‘झूठे वादों का गंठबंधन’ करार दिया. श्री अकबर ने कहा कि अगर आप बिहार चुनावों में भाजपा की संभावनाओं को देखना चाहते हैं, तो टेलीविजन चैनल देखिये. आप नरेंद्र मोदी की हर रैली में भारी भीड़ देखेंगे. ये लोग छह-आठ घंटे की यात्रा करते हैं, किसी और को वोट देने के लिए नहीं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बिहार के अगले 25 वर्ष के लिए पहला चुनाव लड़ रहे हैं, बिहार के भविष्य, बिहार की समृद्धि के लिए लड़ रहे हैं. वे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के विफल वादों के खिलाफ लड़ रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जन धन योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बिहार के लोगों के बीच काफी सफल होगी, क्योंकि इससे राज्य के संपूर्ण विकास में मदद मिलेगी. लेखकों द्वारा पुरस्कार लौटाने के बारे में उन्होंने कहा कि वे ऐसा बिहार चुनावों से पहले कर रहे हैं और यह राजनीतिक रूप से प्रेरित है.
वह नामों में नहीं जाना चाहते. लेकिन कुछ लेखकों को 1984 के सिख दंगों के कुछ वर्ष बाद ही पुरस्कार मिले थे, कुछ को असम में अल्पसंख्यकों के नरसंहार के बाद मिले. तब मानवीय और नैतिक मूल्य कहां थे?
उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में उन्होंने लेखकों ने कथित गुस्से को लेकर काफी चुनिंदा रूख अपनाया, जिससे कोई संदेह कर सकता है कि पुरस्कार लौटाने में उनकी राजनीतिक मंशा निहित है. इसका मानवीय मूल्यों से कोई लेना-देना नहीं है.
देश के विभिन्न हिस्से में अल्पसंख्यकों पर हमले के बारे में पूछे जाने पर श्री अकबर ने कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य सरकार के हाथ में है. कांग्रेस शासित कर्नाटक या समाजवादी पार्टी शासित उत्तरप्रदेश में सभी घटनाएं हो रही हैं. वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं हो रहे हैं? प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि यह हिंदुओं को निर्णय करना है कि वे गरीबी से लड़ना चाहते हैं या मुसलिमों से और मुसलिमों को निर्णय करना है कि उन्हें गरीबी से लड़ना है या हिंदुओं से. क्या कोई प्रधानमंत्री इससे ज्यादा स्पष्ट कर सकता है कि वह सभी के बीच शांति चाहता है और सभी के लिए विकास चाहता है.