गिरीश पार्क के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट की घटना
कोलकाता. मानसिक रुप से परेशान एक व्यक्ति ने इमारत के तीसरे तल्ले से छलांग लगाकर जान दे दी. घटना गिरीश पार्क इलाके के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में मंगलवार सुबह 5 बजे की है. जख्मी व्यक्ति का नाम विनय कुमार मिश्रा (43) है. गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.
मृतक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि गत 10 वर्ष से वह बेरोजगार होने के कारण तनाव में रह रहे थे. मंगलवार को अचानक जोरदार आवाज के साथ घरवाले घर के बाहर आये तो जमीन पर उसे पड़ा देखा. जख्मी हालत में होने के कारण विनय को बड़ाबाजार के एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. वहां के चिकित्सकों ने उसे भर्ती लेने से इनकार कर दिया. इसके कारण उसे फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गयी.
इस संबंध में घरवालों का कहना है कि इस तरह से तनाव में आकर विनय यह कदम उठा लेंगे, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इस घटना के बाद गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.