17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेनगेट में दो समुदाय में झड़प

दुर्गापुर : दुर्गापुर के मेनगेट इलाके में जनकल्याण अखाड़ा हनुमान मंदिर समिति के कार्यालय के निर्माण का विरोध किये जाने पर इलाके के दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये हैं. शनिवार की रात अखाड़ा का कार्यालय बनाने की मांग पर इलाके के मतंबर शुक्ला, श्यामबाबू शुक्ला के नेतृत्व में लोगों ने दुर्गापुर थाने […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के मेनगेट इलाके में जनकल्याण अखाड़ा हनुमान मंदिर समिति के कार्यालय के निर्माण का विरोध किये जाने पर इलाके के दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये हैं.

शनिवार की रात अखाड़ा का कार्यालय बनाने की मांग पर इलाके के मतंबर शुक्ला, श्यामबाबू शुक्ला के नेतृत्व में लोगों ने दुर्गापुर थाने में विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को दुर्गापुर थाना प्रभारी दिव्येंदु दास ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. इलाके में तनाव है.

जानकारी के अनुसार मेनगेट इलाके में एस.बी शुक्ला की जमीन पर इलाके के मंतबर शुक्ला, श्यामबाबू शुक्ला अखाड़ा कार्यालय बनाने के लिए कार्य कर रहे थे, तभी मौके पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने वहां पहुंच कर इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों समुदाय के लोग भिड़ गये.

श्यामबाबू शुक्ला का कहना है कि जमीन हमारी है, तो अखाड़ा कार्यालय क्यों नहीं बना सकते हैं. दो समुदायों की भिड़ंत की खबर पाकर मौके पर भाजपा के पार्षद मनोज सिंह भी पहुंचे. पार्षद मनोज सिंह ने कहा कि अखाड़ा कार्यालय के निर्माण का विरोध करना न्यायसंगत नहीं है, वहां मंदिर निर्माण तो नहीं किया जा रहा है.

विशेष समुदाय के एमडी इरशाद आलम ने कहा कि इलाके से मुहर्रम के दौरान ताजिया निकाली जाती है.

अखाड़ा के कार्यालय का निर्माण होने से इलाके में संप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है, इस कारण इसका विरोध किया गया. रविवार को घटनास्थल पर दुर्गापुर थाना प्रभारी दिव्येंदु दास पहुंचे थे. उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा कि इस समस्या को जल्द सुलझा लिया जायेगा. उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें