कोलकाता: विधाननगर पुलिस की डीडी शाखा ने रविवार को सारधा रियेल स्टेट के कार्यकारी अधिकारी सौमित्र राय से पूछताछ की.
सौमित्र राय ने रविवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक्स थाने में सारधा ग्रुप की एक टाटा सूमो को जमा कराया. उक्त गाड़ी उसके पास पड़ी हुई थी. बाद में डीडी शाखा के प्रमुख आर्नव घोष सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे कमिश्नरेट में ले जाकर दो घंटे तक सारधा के रियेल इस्टेट व सारधा समूह के अन्य कारोबार के बारे में पूछताछ की. उसका बयान रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि सौमित्र राय सारधा रियेल इस्टेट के प्रमुख पद पर कार्यरत थे.
सुदीप्त व देबजानी से भी जिरह
इधर, विधाननगर कमिश्नरेट में सुदीप्त व देवयानी से रविवार को भी पूछताछ की गयी. सुदीप्त के सॉल्टलेक के एचए ब्लॉक स्थित घर से बरामद महत्वपूर्ण दस्तावेज व दलील की भी पुलिस जांच कर रही है. सुदीप्त और देवयानी को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.