Advertisement
सोनिया के अनुरोध पर मानस ने खत्म किया अनशन
कोलकाता : पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानस भुईंया ने आखिरकार अपना अनशन खत्म कर दिया. सबंग कॉलेज में छात्र परिषद नेता कृष्णापद जाना के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग पर श्री भुईंया 16 सितंबर से गांधी मूर्ति के पास अनशन पर बैठे थे. कई और कार्यकर्ता भी अनशन में उनके […]
कोलकाता : पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानस भुईंया ने आखिरकार अपना अनशन खत्म कर दिया. सबंग कॉलेज में छात्र परिषद नेता कृष्णापद जाना के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग पर श्री भुईंया 16 सितंबर से गांधी मूर्ति के पास अनशन पर बैठे थे.
कई और कार्यकर्ता भी अनशन में उनके साथ थे. इस दौरान राज्य सरकार के किसी मंत्री व प्रतिनिधि ने एक बार भी उनसे बातचीत नहीं की. इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई आैर नेताआें ने श्री भुईंया से अनशन वापस लेने का अनुरोध किया था, पर श्री भुईंया ने उनका यह आवेदन ठुकरा दिया था, उनका कहना था कि जब तक शरीर साथ देगा, वह अनशन जारी रखेंगे लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का अनुरोध वह नहीं ठुकरा पाये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर उनके पास कांग्रेस अध्यक्ष का एक पत्र आया, जिसमें सोनिया गांधी ने उनसे अनशन समाप्त करने का आवेदन किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सबंग के विधायक ने अनशन खत्म कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद खान सोनिया गांधी का पत्र लेकर आये थे, उनके साथ पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा, प्रदीप भट्टाचार्य, अब्दुल मन्नान, दीपा दासमुंशी, ओबीसी के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता बटला व अन्य अनशन मंच पर पहुंचे थे. इन नेताआें ने श्री भुईंया को पानी पिला कर उनका छह दिवसीय अनशन तुड़वाया. इस अवसर पर श्री भुईंया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के अनुरोध पर उन्होंने अनशन खत्म किया है, पर कृष्णपद जाना के हत्यारों को सजा दिलाने एवं उसके परिजनों को इंसाफ दिलाने की उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement