23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी: प्रोसेसिंग फीस के तौर पर वसूल थे 28 लाख रुपये, 15 करोड़ के चक्कर में गंवाये 28 लाख

कोलकाता. मुंबई की एक कंपनी ने कोलकाता की एक निजी कंपनी को 15 करोड़ रुपये लोन देने के बहाने कंपनी के अधिकारी से प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 28 लाख रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के खुलासे के बाद पीड़ित अधिकारी की तरफ से बऊबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज […]

कोलकाता. मुंबई की एक कंपनी ने कोलकाता की एक निजी कंपनी को 15 करोड़ रुपये लोन देने के बहाने कंपनी के अधिकारी से प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 28 लाख रुपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के खुलासे के बाद पीड़ित अधिकारी की तरफ से बऊबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. मामले पर कार्रवाई करते हुए लालबाजार के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने मुंबई के मलाड इलाके से हेमांशु भट्ट नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को मुंबई से महानगर लाकर उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर नौ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. लोन लेने वाले कंपनी के पीड़ित अधिकारी का नाम मृत्युंजय कर्मकार है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि हेयर स्ट्रीट इलाके के बेंटिक स्ट्रीट में उनका एक दफ्तर है. उन्हें 15 करोड़ रुपये लोन चाहिये था.
मुंबई में लोन देने वाली एक कंपनी के अधिकारी हेमांशु भट्ट ने उनसे संपर्क किया और बताया कि काफी कम ब्याज पर वह उन्हें लोन देंगे. तय शर्त के आधार पर 15 करोड़ लोन के बदले प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर 28 लाख रुपये उससे वसूले. 28 लाख रुपये देने के बावजूद उन्हें लोन का रकम नहीं मिला.
काफी दिन तक इंतजार करने के बावजूद उन्हें रुपये नहीं मिले. अंत में 24 जुलाई 2013 को बऊबाजार थाने में उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुंबई से हेमांशु को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि हेमांशु इसके पहले भी एक धोखाधड़ी के मामले में सीबीआइ के हाथों गिरफ्तार हो चुका है. उस मामले का ट्रायल चल रहा है. उसी मामले में वह हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें