पंकज ओड़िशा का रहनेवाला है. वहीं से वह कच्चा माल मंगवा कर उसे मुर्शिदाबाद में भेजा करता था. इसके पहले वह 70 किलो कच्चा माल वहीं भेजने के लिए मुर्शिदाबाद गया था. हालांकि उससे कच्चा माल कौन लेता था और उसका इस्तेमाल कहां होता था. इस सवाल का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मुर्शिदाबाद के उस व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
लगातार पंकज से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. सीआइडी के अधिकारी बताते हैं कि गोदाम के मालिक से फिर से पूछताछ की गयी, लेकिन उससे कुछ ठोस जानकारी हासिल नहीं हो सकी. पंकज ने कुछ युवकों के नाम का खुलासा भी किया है. अधिकारियों का मुख्य उद्येश्य अब उन शातिर सदस्यों तक पहुंचना है. इस सिलसिले में राज्य के विभिन्न जिलों में सीआइडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं.