23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्मार्ग सुराहा के 15 ठिकानों पर सीबीआइ ने की छापेमारी

कोलकाता : अवैध तरीके से लोगों से तकरीबन 2.5 हजार करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को राज्य में एक और चिटफंड कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सन्मार्ग सुराहा माइक्रो फिनांस कंपनी के राज्यभर के कुल 15 ठिकानों में सुबह […]

कोलकाता : अवैध तरीके से लोगों से तकरीबन 2.5 हजार करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को राज्य में एक और चिटफंड कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सन्मार्ग सुराहा माइक्रो फिनांस कंपनी के राज्यभर के कुल 15 ठिकानों में सुबह आठ बजे से सीबीआइ के 80 सदस्यों की टीम ने छापेमारी शुरू की. इस टीम में कई वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा उनके कमर्चारी शामिल थे.
महानगर सहित कई जिलों में छापेमारी
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक टीम महानगर के कुछ ठिकानों के अलावा हावड़ा, कोननगर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हुगली के अलावा बैरकपुर, खड़दह और बारासात में कंपनी के दफ्तरों में शाम पांच बजे तक छापेमारी की. इसमें इस कंपनी के कई अधिकारियों के अलावा कुछ कर्मचारियों से इनके ठिकाने में पूछताछ हुई. इनके पास से कई बैंक अकाउंट की जानकारी के अलावा कई कागजात सीबीआइ अधिकारियों ने जब्त किये.
मुंबई, झारखंड, िबहार, ओडि़शा में भी छापेमारी
महानगर के कुल 15 ठिकाने के अलावा मुंबई, गया, त्रिपुरा, असम, झारखंड और ओड़िशा समेत पूरे देशभर में 10 जगहों में शुक्रवार को एक साथ इस कंपनी के दफ्तर में छापेमारी अभियान चलाया गया. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में इसके निदेशकों व कंपनी के दफ्तरों से जिन कागजात, बैंक के पासबुक और कम्र्यूटर का हार्ड डिस्क जब्त किये गये हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से वे इस तरह की चिटफंड कंपनी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखे है. सुराह सन्मार्ग माइक्रो फिनांस कंपनी के बारे में प्राथमिक जांच में पता चला कि इस कंपनी ने 10 वर्ष पहले बंगाल में पांव पसारा था. इसके बाद से अब तक राज्य के अलावा देशभर के कई कुल 10 अन्य राज्यों में इसने अपने धंधे का विस्तार किया. अब तक राज्य के तकरीबन चार करोड़ लोगों से इस कंपनी ने अवैध तरीके से कुल 2.5 हजार करोड़ रुपये वसूले है. यही नहीं, कुल चार लाख एजेंट इस कंपनी में जुड़े थे, जो आज तनाव के दिन गुजार रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें