Advertisement
दो जख्मी, गिरफ्तार
कोलकाता : नशे की हालत में एक प्रोफेसर ने अपनी कार से सड़क किनारे खड़े दो लोगों को जख्मी कर दिया. घायलों में एक महिला भी शामिल है. इनके नाम सुचंद्रा स्वर्णकार और राजू पाल है. सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उनमें से एक की हालत स्थिर बनी है, जबकि अन्य को प्राथमिक […]
कोलकाता : नशे की हालत में एक प्रोफेसर ने अपनी कार से सड़क किनारे खड़े दो लोगों को जख्मी कर दिया. घायलों में एक महिला भी शामिल है. इनके नाम सुचंद्रा स्वर्णकार और राजू पाल है. सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उनमें से एक की हालत स्थिर बनी है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद रिहा कर दिया गया.
दोनों पाटुली व नेताजी नगर इलाके के रहने वाले है. आरोपी प्रोफेसर का नाम समिक घोष है. वह यादवपुर विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर है. प्रोफेसर पूर्व यादवपुर इलाके के हिंद रोड के रहने वाले है. पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात 12 बजे के करीब शराब के नशे में वह अपनी कार लेकर कहीं जा रहे थे. बाघाजतिन बाजार के पास एक चाय की दुकान के पास नियंत्रण खोकर उनकी कार ने दो राहगीरों को धक्का मार दिया, इसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इसके बाद वह अपनी कार लेकर तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करने लगे.
इस दौरान बाघाजतिन क्रॉसिंग के पास उनकी कार सड़क किनारे स्थित एक मिठाई की दुकान से जा टकरायी. इसमें दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके बाद एक सौ के करीब लोग वहां एकत्रित होकर उस कार को घेर कर उसमें तोड़फोड़ कर चालक की जमकर पिटाई करने लगे. इसकी खबर पाकर यादवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जख्मी प्रोफेसर को लोगों की भीड़ से छुड़ा कर अस्पताल ले गयी. इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके के लोगों में रोष व्याप्त थी. लोगों को समझा कर पुलिस ने काफी देर बाद स्थिति को स्वाभाविक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement