24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार का नहीं चला पता, सीआइडी ने किया इलाके का दौरा

अलीपुरद्वार : लापता एक पत्रकार का पता लगाने के लिए सीआइडी की एक टीम ने इलाके का दौरा किया है जबकि उसका तत्काल पता लगाने की मांग को लेकर जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सीआइडी जांच के आदेश के बाद 35 कर्मियों के साथ सीआइडी […]

अलीपुरद्वार : लापता एक पत्रकार का पता लगाने के लिए सीआइडी की एक टीम ने इलाके का दौरा किया है जबकि उसका तत्काल पता लगाने की मांग को लेकर जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सीआइडी जांच के आदेश के बाद 35 कर्मियों के साथ सीआइडी की टीम ने कल अलीपुरद्वार शहर में पत्रकार चयन सरकार के घर के आसपास का दौरा किया जहां से वह लापता हो गये थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामले से संबंधित दस्तावेज भी एकत्र किये. बांग्ला दैनिक उत्तरबंग संवाद के एक संवाददाता रविवार सुबह नौ बजे से लापता हो गये.
इससे पहले उन्होंने एक एफआइआर दर्ज करायी थी जिसमें उन्होंने कॉलेज में नामांकन के नाम पर घूस कांड के बारे में खबर देने पर आठ लोगों द्वारा धमकी देने की बात कही थी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. कल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार का नोट बुक, स्कूटर और पर्स घटनास्थल पर पड़ा मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें