ऑटो यूनियन का कहना है कि इससे ऑटो चालकों को घाटा उठना पड़ेगा. उन्होंने पुलिस के जुल्म न बंद होने पर अवरोध करने की भी धमकी दी.
इधर, रविवार को ऑटो रूट बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का समस्या करना पड़ा. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि करुणामयी पर ट्रैफिक जाम को मुक्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से करुणामयी मोड़ पर ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी. दूसरी ओर ऑटो चालकों को कहना है कि शुक्रवार को एक ऑटो चालक ने डीसी ट्रैफिक शिवानी तिवारी की गाड़ी को धक्का मार दिया था. पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था. घटना के बाद पुलिस की ओर से इस प्रकार का निर्णय लिया गया.