Advertisement
हावड़ा जूट मिल बंद, आक्रोश
श्रमिकों ने किया पथावरोध हावड़ा : शिवपुर स्थित हावड़ा जूट मिल में शनिवार को ताला लग गया. इसे लेकर श्रमिकों में गुस्सा है. श्रमिकों ने सुबह लगभग 11 बजे जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया. इससे काफी देर तक यातायात बाधित हुआ. हालांकि प्रबंधन ने नोटिस में शनिवार से दो दिनों तक मिल में तालाबंदी […]
श्रमिकों ने किया पथावरोध
हावड़ा : शिवपुर स्थित हावड़ा जूट मिल में शनिवार को ताला लग गया. इसे लेकर श्रमिकों में गुस्सा है. श्रमिकों ने सुबह लगभग 11 बजे जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया. इससे काफी देर तक यातायात बाधित हुआ.
हालांकि प्रबंधन ने नोटिस में शनिवार से दो दिनों तक मिल में तालाबंदी की बात कही है, जबकि श्रमिक इसे साजिश करार दे रहे हैं. मिल में 4000 श्रमिक काम करते हैं. इनमें लगभग 2500 अस्थायी श्रमिक हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह श्रमिक जब काम करने गये, तो मिल के गेट पर काम बंद होने से संबंधित नोटिस लगा मिला. नोटिस में दो दिनों तक मिल में काम बंद रहने की बात कही गयी है. इसे श्रमिक उत्तेजित हो गये और जीटी रोड पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज श्रमिकों को वहां से हटाया श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधन दो दिनों की बंदी के नाम पर मिल में दीर्घकालीन बंदी करने का साजिश रच रहा है, जबकि मिल प्रबंधन का कहना है कि कच्चे माल (पाट) की आपूर्ति में कमी व लागत में बढ़ोतरी के कारण दो दिनों के लिए मिल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सोमवार से मिल में उत्पादन पुन: शुरू हो जायेगा. आइएनटीटीयूसी के उपाध्यक्ष फूल मोहम्मद (डोमा) ने बताया कि प्रबंधन ने मिल बंद करने से पूर्व सभी श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों के साथ संपर्क किया था. दो दिनों के लिए मिल बंद रखाने व कारणों के बारे में सूचित किया था.
वर्तमान में सप्ताह में केवल पांच दिन ही मिल में काम होता है. इस दो दिनों की बंदी की भरपायी अगले सप्ताह की छुट्टियों के दिन (30 जुलाई व 6 अगस्त) मिल खोल कर की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement