15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम धमाका कर आठवीं कक्षा का छात्र पकड़ाया

अपने साथी को मारने के लिए खरीदा था बमप्रेमिका को छीनने के बाद वह था परेशानबम चलाना सीखने के लिए किया धमाकादो बम और एक भुजाली जब्तकोलकाता : अपराध करने के लिए बम चलाना सीख रहे आठवीं कक्षा के एक छात्र को जगदल थाना की पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के […]

अपने साथी को मारने के लिए खरीदा था बमप्रेमिका को छीनने के बाद वह था परेशानबम चलाना सीखने के लिए किया धमाकादो बम और एक भुजाली जब्तकोलकाता : अपराध करने के लिए बम चलाना सीख रहे आठवीं कक्षा के एक छात्र को जगदल थाना की पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके बैग से दो बम और एक भुजाली बरामद किया है. उक्त छात्र का नाम श्रवण सिंह (14) बताया गया है. बताया जाता है कि वह डेढ़ बजे जगदल रेल स्टेशन मैदान में बम चलाना सीखने के लिए एक बम विस्फोट किया. बम के जोरदार धमाके से इलाके में खलबली मच गयी. धमाके के बाद आसपास के स्थानीय लोग वहां पहुंच गये. उन्होंने उसे पकड़ कर जगदल थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में उसका बयान सुनने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गये. उसने बताया कि वह मुहल्ले के एक लड़की से प्रेम करता है, लेकिन उसी के कक्षा का एक छात्र भी उसकी प्रेमिका से प्रेम करने लगा है. प्रेमिका और उसके साथी के बीच काफी घनिष्ठता हो गयी है. इससे वह काफी परेशान है. रास्ते के कांटे को हटाने के लिए अपने साथी को मारने की योजना बना डाली. इस काम को अंजाम देने के लिए उसने 500 रुपये में उक्त तीनों बम खरीदा. वह अपराह्न डेढ़ बजे जगदल रेल मैदान में बम फेंक कर उसे चलाना सीख रहा था. वह श्यामनगर के पावर हाउस का रहनेवाला है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि उसके बयान की पुलिस जांच कर रही है, आखिर में उसने 500 रुपये में कहां से बम खरीदा था, बम विक्रेता की भी तलाश की जा रही है. इस घटना से जगदल इलाके में सनसनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें