22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणेश्वर में स्काईवाक के विरुद्ध दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया

कोलकाता : दक्षिणेश्वर में मुख्यमंत्री की स्काई वाक निर्माण के विरोध में रविवार को स्थानीय दुकानदारों ने विरोध सभा किया. सभा में माकपा, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भाग लिया. सभा में दक्षिणेश्वर के 137 दुकानदारों ने भाग लिया. गौरतलब है कि हाल में मुख्यमंत्री ने एक स्काईवाक का शिलान्यास किया. उक्त स्काई वाक […]

कोलकाता : दक्षिणेश्वर में मुख्यमंत्री की स्काई वाक निर्माण के विरोध में रविवार को स्थानीय दुकानदारों ने विरोध सभा किया. सभा में माकपा, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भाग लिया. सभा में दक्षिणेश्वर के 137 दुकानदारों ने भाग लिया. गौरतलब है कि हाल में मुख्यमंत्री ने एक स्काईवाक का शिलान्यास किया. उक्त स्काई वाक श्रद्धालुओं को स्टेशन तक सीधा मंदिर में पहुंचायेगा. उक्त फ्लाईओवर दक्षिणेश्वर के राणी रास मणि रोड के उपर से होकर जायेगा. दुकानदारों का कहना है कि फ्लाईओवर बनाने से उनकी दुकान बंद हो जायेगी. उनका रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा. दुकानदारों और विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर के शिलान्यास के पहले दुकानदारों से बात नहीं की. दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकान वर्षों से हैं. वे कमरहट्टी नगरपालिका से उन्हें ट्रेड लाइसेंस मिली हुई है. वे टैक्स चुकाते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के फ्लाईओवर के निर्माण के पहले उनके साथ विचार-विमर्श करना होगा. अन्यथा वे फ्लाईओवर को निर्माण नहीं करने देंगे. सभा में माकपा के मानस मुखर्जी, कांग्रेस के तापस मुजमदार और भाजपा की रुपा गांगुली ने भाग लिया. तीनों दलों ने दुकानदारों को समर्थक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें