कोलकाता. पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने कला मंदिर सभागार में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया. समारोह में दिल्ली बोर्ड व बंगाल बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के तकरीबन 83 विद्यालयों के 475 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मेलन अध्यक्ष विजय डोकानिया ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो व्यक्ति को पूर्ण विकसित और उपयोगी बनाता है. समारोह के उदघाटनकर्ता पंकज सिंघानिया ने छात्र-छात्राओं से अपनी रुचि के मुताबिक आगे पढ़ने की सलाह दी. प्रधान अतिथि आनंद सरावगी ने कहा कि अपने समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे हैं, जो हमारे लिए गौरव की बात है. प्रधान वक्ता बनवारीलाल मित्तल ने मारवाड़ी भाषा की लोक उक्तियों को काफी विस्तार से समझाया और कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है हमारे समाज के बच्चे नये-नये अवसर शिक्षा के क्षेत्र में तलाश रहे हैं. सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने सम्मेलन के पिछले व वर्तमान कार्य कलापों का वर्णन प्रस्तुत किया. सम्मेलन के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने सम्मेलन के कार्य कलापों का वर्णन प्रस्तुत किया. समारोह के संयोजक गोविंद अग्रवाल व संतोष मोहता ने भी अपने विचार रखे. संचालन नीलू भट्टड़ ने किया. राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया, गोपाल अग्रवाल, संतोष सराफ, संजय हरलालका, कैलाश पति तोदी, श्यामलाल डोकानिया, विश्वनाथ भुवालका, नंदकिशोर अग्रवाल, द्वारका प्रसाद डाबरीवाल आदि समारोह में उपस्थित रहे. कोषाध्यक्ष नरेश डालमिया, सुशील गुप्ता, शुभम डोकानिया, सुरेश अग्रवाल, संजय भरतिया, जगदीश प्रसाद पाटोदिया, गोकुल मुरारका, अनिल डालमिया व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेधावी विद्यार्थियों को दिया प्रोत्साहन
कोलकाता. पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने कला मंदिर सभागार में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया. समारोह में दिल्ली बोर्ड व बंगाल बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के तकरीबन 83 विद्यालयों के 475 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मेलन अध्यक्ष विजय डोकानिया ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement