– भारती जैनानी –
कोलकाता : आखिरकार शनिवार को हावड़ा के मंदिरतला में बने राज्य के नये सचिवालय का उदघाटन हो ही गया. नवान्न भवन में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
हालांकि मुख्यमंत्री ठीक 12 बजकर 44 मिनट पर नवान्न भवन में उदघाटन के लिए आयीं, लेकिन 10 बजे से ही लोग भवन के आसपास जमा हो गये थे.
हर जगह हो रही थी चर्चा
विद्यासागर सेतु के टोल टैक्स से लेकर शिवपुर मंदिरतला गोलपार्क तक लोगों के लिए यह भवन कौतूहल का विषय बना रहा. सृष्टितल्ला मोड़, चटर्जी हाट, दक्षिणपाड़ा और छोटो भट्टाचार्यपाड़ा तक के कई लोग सपरिवार यहां जमे रहे. लोगों को इस बात की खुशी है कि अब उनका इलाका वीआइपी जोन में आ गया है. अब उनके क्षेत्र का महत्व बढ़ गया है.
‘दीदी’ की एक झलक पाने के लिए यहां दो घंटे से इंतजार कर रहीं सुनीता कुंडु, लीपिका पाल, लक्खी राय और सुचिष्मता कर्मकार का कहना है कि दीदी का सचिवालय यहां आ जाने से उन्हें बेहद खुशी है.
अब रात को भी महिलाओं को आने–जाने में डर महसूस नहीं होगा. खुशी इस बात की भी है कि उनके घर के आसपास मंत्री व वीआइपी लोगों का आना–जाना लगा रहेगा. यहां नया सचिवालय बनने से बच्चे व स्थानीय लोग स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. कुछ महिलाओं का कहना है कि अब उन्हें अपना इलाका ज्यादा सुरक्षित दिखायी दे रहा है.
इलाके में दूर–दूर तक इतनी लाइटिंग व पुलिस छावनी बना दी गयी है कि लोग अपने को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शनिवार को मंदिरतल्ला गोलपार्क में दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा. मुख्यमंत्री के आने से पहले जहां ढोल नगाड़े बज रहे थे, वही लोगों का उत्साह उनके चेहरे पर झलक रहा था. 14 मंजिल के नवान्न भवन की रौनक देखने के लिए सुबह नौ बजे से ही लोग अपने घरों की छतों पर डटे रहे. हिंदू गल्र्स स्कूल (यहां स्थित हिंदू गल्र्स स्कूल (बंगला मीडियम) व सरसीबाला स्कूल की छात्रओं ने इस बात पर उत्साह दिखाया कि नवान्न भवन में घुसने से पहले दीदी ने उन्हें हाथ दिखाकर अभिनंदन किया.