Advertisement
जीएसटी को तृणमूल का समर्थन
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विधेयक का पुरजोर समर्थन किया है. फिलहाल यह विधायक संसदीय कमेटी के पास विचाराधीन है. तृणमूल कांग्रेस ने जीएसटी विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए अच्छा है. केंद्र के लिए अच्छा है तथा राष्ट्र के लिए अच्छा है. तृणमूल कांग्रेस […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विधेयक का पुरजोर समर्थन किया है. फिलहाल यह विधायक संसदीय कमेटी के पास विचाराधीन है. तृणमूल कांग्रेस ने जीएसटी विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए अच्छा है. केंद्र के लिए अच्छा है तथा राष्ट्र के लिए अच्छा है.
तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हमने जीएसटी लागू करने का वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था. उनका मानना है कि यह विधेयक मानसून सत्र में पारित हो जायेगा. यह राज्य के लिए, केंद्र के लिए और आम लोगों के लिए अहम है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए तृणमूल का समर्थन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जायेगा. राज्यसभा में राजग को पूर्ण बहुमत नहीं है. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. संसदीय कमेटी की बैठक 17 जुलाई को है. इस बैठक में इस विधेयक पर बहस होने तथा इसे अपनाये जाने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार यह विधेयक 21 सदस्यीय संसदीय कमेटी में स्वीकार कर ली जायेगी, क्योंकि केंद्र में केवल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ही इस विधेयक का विरोध कर रही है. केंद्र ने 10 संशोधन दिये हैं. संभावना है कि आपत्ति के नोट के साथ इसे स्वीकार कर लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement