कोलकाता. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से कोलकाता के साउथ सभा में जैन स्कॉलर की 8 वीं कार्यशाला का 26 जून से 7 जुलाई तक कुशल आयोजन किया गया. संयोजिका कल्पना बैद ने सबका स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्यशाला में सूरत, मुंबई, दिल्ली व कोलकाता से पंद्रह विद्यार्थी शामिल हुए.इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज बरडि़या, ट्रस्टी तारा सुराणा,ट्रस्टी शांता पुगलिया के साथ कार्य समिति की बहनें व कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्ष मंजु बैद व मंत्री संगीता सेखानी भी उपस्थित थीं. योजना की निर्देशिका मंजु नाहटा के नेतृत्व में अध्ययन अध्यापन का कुशलता पूर्वक संचालन किया गया. समणी चैतन्य प्रज्ञाजी ने न्याय शास्त्र (प्रमाण मीमांसा) को अत्यंत रोचक ढंग से पढ़ाया. समणी सुलभ प्रज्ञाजी ने संस्कृति का अध्यापन कार्य संपन्न कराया. डॉ उत्तम सिंह द्वारा विद्यार्थियों को पाण्डुलिपि पढ़ने व ब्रह्मी लिपि प्राचीन देवनागरी लिपि का अभ्यास सफलता पूर्वक करवाया गया. डॉ मंजु नाहटा ने कर्म ग्रंथ में उपशमनाकरण आदि को स्पष्ट किया.कार्यक्रम का समापन साध्वी त्रिशला कुमारी जी के नेतृत्व में हावड़ा साउथ सभा में किया गया. कल्पना बैद ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञान अर्जन करने की कोई सीमा नहीं होती, कोई उम्र नहीं होती. गुरुदेव के इस कथन को जैन स्कॉलर की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने सार्थक किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
जैन कार्यशाला का आयोजन
कोलकाता. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से कोलकाता के साउथ सभा में जैन स्कॉलर की 8 वीं कार्यशाला का 26 जून से 7 जुलाई तक कुशल आयोजन किया गया. संयोजिका कल्पना बैद ने सबका स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्यशाला में सूरत, मुंबई, दिल्ली व कोलकाता से पंद्रह विद्यार्थी शामिल हुए.इस अवसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement