आसनसोल : विश्व हिंदू परिषद कर्मियों ने गुरूवार को आसनसोल महकमा शासक अमिताभ दास के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बाद में शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट व हाइ कोर्ट की गौ रक्षा के लिए दी गयी राय को लागू करने की मांग की गयी.
मौके पर ओम नारायण प्रसाद, नंद लाल प्रसाद, बहादुर लाल बर्मन, राकेश जैन, निकेतन बरणवाल, आनंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, त्रिपुरारी गुप्ता आदि मुख्य रुप से मौजूद थे. विहिप समर्थकों ने बताया कि एसडीएम श्री दास ने इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल से बात करने की बात कही.
विहिप के नेता श्री प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा गौ रक्षा के विषय पर दी गयी राय को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ हैं. जब अन्य विषयों पर इन दोनों कोर्ट की हर राय व फैसले को माना जाता है तो गौ रक्षा के विषय पर क्यों नहीं? उनकी मांग है कि प्रशासन इस विषय पर भी सख्त हो और गौ रक्षा के लिए उचित व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन इस विषय पर कभी भी पूरी गंभीरता से विचार नहीं करता हैं.
आसनसोल बस्तीन बाजार में गणोश पूजा आयोजन से माहौल बिगड़ न जाये, इसके लिए प्रशासन ने पूजा पर रोक लगायी. लेकिन गौ रक्षा के मुद्दे पर प्रशासन सक्रियता नहीं दिखाता. मौके पर विहिप समर्थकों ने गौ रक्षा की मांग पर जमकर नारेबाजी भी की.