-यादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति होंगे सुरंजन दासकोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) में मंगलवार से शुरू हुए घमसान के बीच ही राज्य सरकार ने यहां नये कुलपति के नाम की घोषणा कर दी है. सुगत मारजीत कलकत्ता विश्वविद्यालय के नये कुलपति होंगे, जबकि यहां के वर्तमान कुलपति सुरंजन दास को यादवपुर यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया है. हालांकि सुरंजन दास का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म होनेवाला था और उनके बाद सीयू का दायित्व किसे सौंपा जायेगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी. लेकिन शनिवार को राज्य सरकार ने साफ कर दिया कि सुगत मारजीत सीयू के नये कुलपति होंगे. हालांकि उन्हें पूर्ण रूप से कुलपति का पद भार नहीं सौंपा गया है. सिर्फ छह महीने के लिए अंतरिम कुलपति बनाया गया है. उन्हें स्थायी कुलपति करने के संबंध में छह माह बाद फैसला लिया जायेगा. सुगत मारजीत को सीयू का कुलपति बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं पहल की थी. राज्य सरकार का मानना है कि श्री मारजीत के ज्ञान व प्रतिभा को देखते हुए वरिष्ठ लोगों ने भी उनके नाम की सिफारिश की थी. सरकार को उम्मीद है कि सुगत मारजीत के दायित्व लेने से सीयू का और विकास होगा. श्री मारजीत अभी विदेश में हैं. महानगर लौटने के बाद वह अपना पद भार संभालेंगे. उधर, सुरंजन दास को यादवपुर यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाये जाने संबंधी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीयू के नये कुलपति होंगे सुगत मारजीत
-यादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति होंगे सुरंजन दासकोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) में मंगलवार से शुरू हुए घमसान के बीच ही राज्य सरकार ने यहां नये कुलपति के नाम की घोषणा कर दी है. सुगत मारजीत कलकत्ता विश्वविद्यालय के नये कुलपति होंगे, जबकि यहां के वर्तमान कुलपति सुरंजन दास को यादवपुर यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement