आज भी इस गाड़ी से पुलिस ने घूस लिया है. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक को बीच सड़क पर ले जाकर खड़ा कर दिया और उसमें तोड़फोड़ करने लगे. गौरतलब है कि बीते कई महीनों से आलता गांव से 30-40 गायों के चोरी होने की खबर है. बाद में पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज कर सड़क को खाली करवाया. पुलिस के लाठीचार्ज से स्थानीय लोगों का गुस्सा और बढ़ गया और उनलोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जनता के पथराव से जलपाईगुड़ी पुलिस लाइन के एएसआइ अजीत राय समेत दो कांस्टेबल घायल हो गये. घायल एएसआइ व कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया. बाद में स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में सात राउंड गोली चलायी. फिर भी स्थानीय लोग नहीं डरे और ट्रक में आग लगा दी. पुलिस-पब्लिक की भिड़ंत में धूपगुड़ी थाने के आइसी जुगल चंद्र विश्वास के भी घायल होने की खबर है.
Advertisement
पुलिस पर गाय तस्करी में मिलीभगत का आरोप, दो मृत गाय बरामद लोगों का गुस्सा फूटा
जलपाईगुड़ी: गाय तस्करी के मामले में पुलिस-पब्लिक के बीच संघर्ष की घटना से धूपगुड़ी ब्लॉक के दक्षिण अलता गांव समेत झुमुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बुधवार सुबह झुमुर पेट्रोल पंप में तेल भर कर आठ गाय लदे एक मिनी ट्रक के निकलते वक्त स्थानीय लोगों ने उसे रोक दिया. स्थिति अनियंत्रित देख चालक […]
जलपाईगुड़ी: गाय तस्करी के मामले में पुलिस-पब्लिक के बीच संघर्ष की घटना से धूपगुड़ी ब्लॉक के दक्षिण अलता गांव समेत झुमुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बुधवार सुबह झुमुर पेट्रोल पंप में तेल भर कर आठ गाय लदे एक मिनी ट्रक के निकलते वक्त स्थानीय लोगों ने उसे रोक दिया. स्थिति अनियंत्रित देख चालक व खलासी भाग गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी में दो मृत गाय को देखा. आनन-फानन में लोग गायों को वाहन से उतार कर सुरक्षित स्थान पर ले गये. इस दौरान भीड़ से किसी ने कहा कि पुलिस पेट्रोल पंप में रोज गाय लदे ट्रकों से घूस लेती है.
क्या कहते हैं एसपी: जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया ने बताया कि इस तरह से पुलिस पर हमला करना अनुचित है. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए हवा में दो राउंड गोली चलायी थी तथा टियर गैस का इस्तेमाल किया था. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement