ऐसी स्थिति में मुकुल राय के करीब जो भी विधायक देखे जा रहे हैं, उन्हें निलंबित करके दूसरों को भयभीत करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं को निलंबित करके अन्य नेताओं को मुकुल से दूर रखा जा रहा है. रूपा गांगुली ने यह भी कहा कि आइटीआइ प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की सही तरीके से जांच नहीं हो रही है. इसका कारण है कि यदि सही से जांच हुई, तो शायद तृणमूल के किसी नेता या कार्यकर्ता का नाम इससे जुड़ जायेगा.