17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म जगत में जानेवाला व्यक्ति 21 गुणों से युक्त होना चाहिए

– आचार्य महाराज कीर्तियशसूरि जी महाराज ने बताया महत्व – दोष मरना चहिए, सत्य नहीं- दयालु आदमी किसी को दुखी नहीं करतेकोलकाता. धर्म जगत में प्रवेश करने की इच्छा रखनेवाले प्रत्येक व्यक्ति को 21 गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए. वाचना श्रेणी का आरंभ करते हुए आचार्य देव श्रीमद् विजय कीर्तियशसूरिजी ने 21 गुणों के बारे […]

– आचार्य महाराज कीर्तियशसूरि जी महाराज ने बताया महत्व – दोष मरना चहिए, सत्य नहीं- दयालु आदमी किसी को दुखी नहीं करतेकोलकाता. धर्म जगत में प्रवेश करने की इच्छा रखनेवाले प्रत्येक व्यक्ति को 21 गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए. वाचना श्रेणी का आरंभ करते हुए आचार्य देव श्रीमद् विजय कीर्तियशसूरिजी ने 21 गुणों के बारे में शास्त्र के आधार पर विस्तृत जानकारी दी. भवानीपुर जैन मंदिर में सोमवार से शुरू हुई वाचना श्रेणी में दो समय मिलकर चार घंटो से अधिक वक्त अस्खलित वाक््धारा बहाते हुए आचार्य महाराज ने बताया कि दोष मरना चाहिए, सत्य नहीं. दयालु आदमी किसी भी वक्त किसी भी व्यक्ति को दुखी नहीं कर सकते हैं. हर आदमी को खराबी को दूर और खूबी को प्रकट करना चाहिए. 21 गुणों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को संसार से तरना है और अन्य लोगों को भी तारना है, उस व्यक्ति में ये सभी गुण अवश्य होने चाहिए. उन 21 गुणों में छीछरापन नहीं होना चाहिए, लोकप्रिय होना चाहिए, अक्रूर होना चाहिए अर्थात क्रूरता नहीं होना चाहिए, असह होना चाहिए यानि अन्य व्यक्ति के साथ छल-कपट नहीं करना चाहिए, दक्षिणण्यवान बनना चाहिए अर्थात किसी महापुरुष ने कोई काम बताया तो उसे पूरी जिम्मेदारी से पूर्ण करना चाहिए, गलत कार्य करते वक्त आप अपने आप शर्मिंदा हो जाओ, ऐसा लज्जायुक्त होना चाहिए, मध्यस्थवृति होनी चाहिए, गुण का रागी होना चाहिए यानी अपने शत्रु में भी जो गुण है, उसे स्वीकारने की मानसिकता होनी चाहिए, सत्य बात बतानेवाला होना चाहिए, सुपक्षयुक्त, सुदीर्घदृष्टा, विशेषज्ञ, वृद्धानुग, विनीत , कृतज्ञ, परहितार्थकारी और दयालु होना चाहिए,सबसे बड़ा गुण है लक्ष्यसिद्धी. पता बिना पोस्ट कार्ड किसी काम का नहीं है, ठीक उसी तरह लक्ष्य के बिना साधना का कोई अर्थ नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें