हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थानांतर्गत शाहपुर तेरसिया गांव में पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाये जाने के बाद सात माह की बच्ची की कल रात मौत हो गयी जबकि छह अन्य बच्चे बीमार पड़ गये.सिविल सर्जन डॉ रामाशीष कुमार ने शनिवार को बताया कि मृतक बच्ची का नाम सोनाली कुमारी ने अपने घर में ही पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाये जाने के बाद कल दम तोड़ दिया.उन्होंने बताया कि बीमार अन्य बच्चों में नौ माह की अन्नू कुमारी, पांच माह का सोनू कुमार, डेढ वर्षीय हल्ली कुमार, सात माह की अनुष्का, 11 माह की अंबिका कुमारी और डेढ़ वर्षीय प्रदीप कुमार शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.बीमार बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ बी एन झा ने बताया कि इन बच्चों में उल्टी के साथ कंपकंपी की शिकायत पायी गयी.उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाती थी, लेकिन जिले में पहली बार पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाया जा रहा है.वैशाली जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी निदेशक राहुल कुमार के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच के लिए शाहपुर तेरसिया गांव गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाये जाने के बाद सात माह की बच्ची की मौत
हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थानांतर्गत शाहपुर तेरसिया गांव में पोलियो निरोधक इंजेक्शन लगाये जाने के बाद सात माह की बच्ची की कल रात मौत हो गयी जबकि छह अन्य बच्चे बीमार पड़ गये.सिविल सर्जन डॉ रामाशीष कुमार ने शनिवार को बताया कि मृतक बच्ची का नाम सोनाली कुमारी ने अपने घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement