14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की पहली वातानुकूलित डेमू ट्रेन कोच्चि से रवाना

कोच्चि. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को देश के पहले डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू) ट्रेन सेवा यहां से रवाना की जिसमें एक वातानुकूलित डिब्बा लगा हुआ है.अंगामली-एर्नाकुलम-त्रिपुनीतुरा-पिरावोम ट्रेन सेवा से राज्य के सबसे तेज गति से बढ़ रहे शहर में यातायात संंबंधी भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है.प्रभु ने एर्नाकुलम जंक्शन पर […]

कोच्चि. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को देश के पहले डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू) ट्रेन सेवा यहां से रवाना की जिसमें एक वातानुकूलित डिब्बा लगा हुआ है.अंगामली-एर्नाकुलम-त्रिपुनीतुरा-पिरावोम ट्रेन सेवा से राज्य के सबसे तेज गति से बढ़ रहे शहर में यातायात संंबंधी भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है.प्रभु ने एर्नाकुलम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘पहली बार किसी डेमू सेवा में हमने वातानूकूलित सेवा उपलब्ध करायी है. हमें इसे और बढ़ाना चाहते हैं.’ शीर्ष रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एसी डिब्बे में इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित चेयर कार की तरह 73 यात्रियों के लिए आरामदेह लेटकर बैठने वाले सीट लगे हैं.डेमू ट्रेन के दूसरे डिब्बे में बेंच वाली सीटें हैं और बड़ी खिड़कियां हैं. ट्रेन में बायो टॉयलेट लगे हैं.प्रभु ने कहा कि अनावरण के बाद डेमू सेवा अस्थायी रूप से रोक दी जायेगी और हार्बर ट्रमिनल और ओल्ड रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का काम पूरा होने तक इसकी जगह मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनें चलायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि एक बार नवीनीकरण का काम पूरा हो जाये तो डेमू सेवा बहाल कर दी जायेगी. कार्यक्रम में केरल के विद्युत मंत्री ए मोहम्मद, सांसद के वी थॉमस और कांग्रेस विधायक एच इडेन भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें