पांच गिरफ्तार, हावड़ा. तालाब पाटने का प्रतिवाद करना एक पूर्व फुटबॉलर को महंगा पड़ा. तालाब पाटने के आरोपी प्रमोटर व उसके श्रमिकों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत मोहियारी के पाल पाड़ा की है. इस घटना के बाद आरोपी प्रमोटर सत्यजीत पाल फरार हैं. हालांकि पुलिस ने उसके पांच श्रमिकों को गिरफ्तार किया है. पूर्व फुटबॉलर दिगन पोल्ले के दोनों आंखों में चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, पाल पाड़ा में आठ कट्ठा जमीन पर एक तालाब है. आरोप है कि स्थानीय प्रमोटर सत्यजीत पाल उसे पाट रहा है. इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत भी की थी, लेकिन तालाब पाटने का काम रोजाना चल रहा था. मंगलवार दोपहर प्रमोटर के कुछ श्रमिक तालाब के चारों तरफ घेराबंदी कर रहे थे. इस देखने के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने इसका विरोध किया. उसी समय दिगेन पोल्ले भी वहां पहुंचे व अपने कैमरे से तसवीर लेने लगे. यह देखते ही प्रमोटर भड़क उठा. उसने व उसके साथियों ने दिगेन की जमकर पिटाई कर दी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पथावरोध शुरू कर दिया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व अवरोध हटाया. मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पांच श्रमिकों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
तालाब पाटने का विरोध करने पर पिटाई
पांच गिरफ्तार, हावड़ा. तालाब पाटने का प्रतिवाद करना एक पूर्व फुटबॉलर को महंगा पड़ा. तालाब पाटने के आरोपी प्रमोटर व उसके श्रमिकों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत मोहियारी के पाल पाड़ा की है. इस घटना के बाद आरोपी प्रमोटर सत्यजीत पाल फरार हैं. हालांकि पुलिस ने उसके पांच श्रमिकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement