फोटो पेज पांच.श्रीकांत सोनकर कोलकाता. कोलकाता जिला युवा लीग की ओर से सोमवार को श्रम दफ्तर अभियान का आयोजित किया गया. श्रम दफ्तर अभियान के तहत कोलकाता जिला युवा लीग के कार्यकर्ताओं का जुलूस दोपहर अपराह्न तीन बजे कॉलेज स्क्वायर से निकला, लेकिन पुलिस ने धर्मतल्ला स्थित मेट्रो चैनल के पास जुलूस को रोक दिया. इसको लेकर वहां कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद युवा लीग के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सचिव अब्दुर राउफ, पियाली पाल, शुभोजीत दत्त गुप्ता, रिजवान अहमद, नौशाद आलम और श्रीकांत सोनकर ने राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक को ज्ञापन सौंपा. श्री सोनकर ने बताया कि यह अभियान सरकारी कार्यालयों में शून्य पद को भरने, शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों व शिक्षिकाओं की नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आयोजित किया गया था. इस अभियान को सफल बनाने में सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, मनोज कुमार गुप्ता, रवि सोनकर, अमिताभ घोष, पुरुषोत्तम गांगुली, शेख नेम, मोहम्मद मोइन, भगवान प्रसाद, सुशांत चक्रवर्ती, तारकेश्वर राय, जगन्नाथ गुप्ता, सोमनाथ दे, सुभाशीष राय चौधरी, मोहम्मद समीर, मोहम्मद चंगेज, सोमनाथ गरोई, बिसू गोराइ व अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
युवा लीग ने किया श्रम दफ्तर अभियान
फोटो पेज पांच.श्रीकांत सोनकर कोलकाता. कोलकाता जिला युवा लीग की ओर से सोमवार को श्रम दफ्तर अभियान का आयोजित किया गया. श्रम दफ्तर अभियान के तहत कोलकाता जिला युवा लीग के कार्यकर्ताओं का जुलूस दोपहर अपराह्न तीन बजे कॉलेज स्क्वायर से निकला, लेकिन पुलिस ने धर्मतल्ला स्थित मेट्रो चैनल के पास जुलूस को रोक दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement