कोलकाता. आखिरकार कोलकाता नगर निगम ने सीबीआइ को पत्र मिलने की बात स्वीकार कर ली. मेयर शोभन चटर्जी पिछले एक सप्ताह से सीबीआइ से किसी पत्र के मिलने की बात से इनकार करते आ रहे थे. हालांकि सीबीआइ ने चार जून को ही निगम को पत्र लिख कर सारधा ग्रुप को जारी किये गये ट्रेड लाइसेंस के संबंध में जानकारी मांगी थी, लेकिन मेयर का कहना था कि उन्हें ऐसा कोई पत्र मिला ही नहीं है. गुरुवार को मेयर ने सीबीआइ का पत्र मिलने की बात स्वीकार तो की, पर साथ ही सीबीआइ पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. श्री चटर्जी ने कहा कि सीबीआइ ने हमें पत्र देने से पहले उसे मीडिया में लीक कर दिया. कोलकाता नगर निगम एक सरकारी संस्था है. हमें सीबीआइ को जानकारी देने में कोई ऐतराज नहीं है. सीबीआइ ने हमसे जो भी जानकारी मांगी है, हम लोग वह पूरी जानकारी सीबीआइ को सौंप देंगे. गौरतलब है कि चार जून को सीबीआइ की ओर से निगम के लाइटिंग विभाग के चीफ मैनेजर को पत्र लिख कर यह कहा गया था कि डायमंड हार्बर रोड के जिस परिसर से सारधा ग्रुप को एक साथ 43 ट्रेड लाइसेंस दिये गये थे, उसके बारे में हमें जानकारी दी जाये. इसके साथ ही सीबीआइ ने शेक्सपीयर सरणी स्थित सारधा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों को भी दिये गये ट्रेड लाइसेंस के बारे में जानकारी मांगी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेयर ने सीबीआइ का पत्र मिलने की बात स्वीकारी
कोलकाता. आखिरकार कोलकाता नगर निगम ने सीबीआइ को पत्र मिलने की बात स्वीकार कर ली. मेयर शोभन चटर्जी पिछले एक सप्ताह से सीबीआइ से किसी पत्र के मिलने की बात से इनकार करते आ रहे थे. हालांकि सीबीआइ ने चार जून को ही निगम को पत्र लिख कर सारधा ग्रुप को जारी किये गये ट्रेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement