वह बारासात का रहनेवाला है. घटना मध्य कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत जीवनदीप के पास बुधवार दोपहर को घटी. पीड़ित ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह सियालदह से जीवनदीप आने के लिए 230 रूट की बस में सवार हुआ था. जीवनदीप बस स्टॉप के कुछ दूर आगे बस से उतारने को उसने कंडक्टर से कहा. इस पर गुस्साये कंडक्टर ने उसे धक्का देकर बस से नीचे फेंक दिया. कंडक्टर का आरोप था कि स्टॉपेज के अलावा बस कहीं नहीं रुकेगी.
इसी पर दोनों का विवाद हो गया, जिसमें गुस्से में आकर बस के कंडक्टर ने उसे धक्का देकर चलती बस से फेंक दिया. बस के टिकट में बस का नंबर होने के कारण पुलिस को उसने वह नंबर दिया. पुलिस ने बस को जब्त कर चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.