23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचेतक शोभनदेव विस में मंत्री अरूप विश्वास पर भड़के, दो बड़े नेता विस में उलझे

कोलकाता: महानगर के न्यू अलीपुर इलाके में दुर्गापुर ब्रिज के पास रविवार देर रात तृणमूल के दो नेताओं के समर्थकों द्वारा आपस में मारपीट करने का असर सोमवार को विधानसभा में भी दिखा. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक सोमवार को तृणमूल पार्टी के मुख्य सचेतक व विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय विधानसभा की लॉबी में अपने पास से […]

कोलकाता: महानगर के न्यू अलीपुर इलाके में दुर्गापुर ब्रिज के पास रविवार देर रात तृणमूल के दो नेताओं के समर्थकों द्वारा आपस में मारपीट करने का असर सोमवार को विधानसभा में भी दिखा. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक सोमवार को तृणमूल पार्टी के मुख्य सचेतक व विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय विधानसभा की लॉबी में अपने पास से गुजर रहे युवा कल्याण व आवासन मंत्री अरूप विश्वास को देखते ही उन पर भड़क गये.

उन्होंने अरूप विश्वास को अपने समर्थकों को काबू में रखने को कहा, साथ ही यह भी कहा कि उनके इलाके में उनके भाई स्वरूप विश्वास पर अपने समर्थकों को भड़काने व इलाके में हंगामा कराने के काफी आरोप लग रहे है. इलाके में इस दादागिरी को जल्द से जल्द बंद करने की मांग करते हुए उन्हें फटकार लगायी. इस आरोप के जवाब में अरूप विश्वास ने इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं होने की बात शोभनदेव चटर्जी ने कही.

रविवार रात न्यू अलीपुर इलाका रहा अशांत
ज्ञात हो कि न्यू अलीपुर इलाके में शोभनदेव चटर्जी व अरूप विश्वास के समर्थक आपस में उलझ पड़े थे. इस घटना के कारण रविवार रात भर न्यू अलीपुर इलाके में अशांति व्याप्त रही. महिला कार्यकर्ता समेत दोनों पक्ष के 10 से ज्यादा समर्थक इस मारपीट में घायल हुए थे. लोगों का कहना था कि न्यू अलीपुर इलाके में आइएनटीटीयूसी नेता शोभनदेव चटर्जी के साथ लगातार तृणमूल समर्थक जुड़ रहे है. इसके कारण अरूप विश्वास के समर्थकों में काफी दिनों से क्षोभ था. रविवार रात को समर्थकों का यही क्षोभ निकल पड़ा. घटना के बाद दोनों पक्ष की तरफ से न्यू अलीपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
पार्टी की छवि हो रही खराब : पार्थ
कोलकाता. पूरा मामला विधानसभा की लॉबी में सरेआम होने के कारण इसकी खबर पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी तक जा पहुंची. तत्काल उन्होने दोनों नेताओं को बुलवा भेजा और शोभनदेव चटर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि, पार्टी के किसी भी नेताओं से कोई शिकायत हो तो वे उसे पार्टी के पास रखे, और इसकी शिकायत पार्टी के अंदर करें. सरेआम इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकत करने से पार्टी की छवि खराब होती है. पार्थ चटर्जी ने अरूप विश्वास को भी सतर्क करते हुए कहा कि वे इस तरह से अपने समर्थकों को मारपीट के लिए बढ़ावा ना दें. ऐसे में आपस में इस तरह की घटनाओं से पार्टी का नाम खराब होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें