मालदा : पार्टी ऑफिस से बुला कर तृणमूल कांग्रेस नेता तथा इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड कमेटी के सचिव शंकर दास की हत्या की कोशिश की गयी. घटना रविवार रात ओल्ड मालदा थानांतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत के सेतुमोड़ इलाके में घटी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल नेता पर तीन गोली चलायी गयी. एक गोली पेट को छू कर निकल गयी और अन्य दो गोलियां उनके पेट में लगी.
वह पुड़ाटूली जामतली इलाके के रहनेवाले हैं. पेशे से पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के डीजल शेड के टेक्निकल अफसर है. उनका इलाज मालदा शहर के एक नर्सिग होम में चल रहा है. कल रात को ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उनकी गोलियां निकाल ली थी. चिकित्सकों के अनुसार, 24 घंटे नहीं होने पर उनकी शारीरिक हालत के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. बताया जा रहा है कि घायल तृणमूल नेता मंत्री कृष्णोंदु चौधरी व उनकी पत्नी काकली चौधरी के करीबी हैं. रविवार रात को ही मंत्री व उनकी पत्नी तृणमूल नेता उदय शंकर को देखने नर्सिगहोम गये थे. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी समेत जिला पुलिस के कई अधिकारी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे.
पुलिस सूत्रों से घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को उदय शंकर अपने वार्ड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठे थे. 10 बज कर पांच मिनट पर उनके मोबाइल पर एक फोन आया था. इसके बाद ही वह बाइक लेकर साहापुर के सेतुमोड़ में गये. एक लाल मारुति ने उनका रास्ता रोक दिया. और इसके बाद ही उनपर गोलियां चलायी गयी. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंच रहे थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही तृणमूल नेता को मारुति वैन में भर कर मंगलबाड़ी की ओर ले जाया गया. गाड़ी में भी उन पर एक गोली चलायी गयी. बाद में बुलबुलचंडी मोड़ के निकट उन्हें गाड़ी से फेंक दिया गया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तृणमूल नेता को नर्सिग होम में भरती कराया. मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है. उदय शंकर के स्वस्थ होते ही उनसे बातचीत की जायेगी. पुलिस उनके मोबाइल कॉल लिस्ट की जांच कर रही है.