जिससे वह घबरा गयी और घर में जाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़िता के बड़े भाई श्यामल चंद्र देवशर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर 2013 को धीमान सरकार नामक एक युवक ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया था. इस घटना के बाद उसके परिवार की ओर से कालियागंज थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी.
शनिवार को गवाही देने का दिन था. उसकी बहन को जब अदालत ले जाया जा रहा था, तब आरोपी ने उसे धमकी दी और उसे चुप रहने के लिए कहा. इसके बाद उसकी बहन अदालत नहीं गयी और घर में वापस लौट गयी.आखिरकार आज उसने आत्महत्या कर ली.