Advertisement
पार्क स्ट्रीट गोलीकांड मामले में एक गिरफ्तार
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के कोलिंग्स लेन में गुरुवार रात को अचानक छह राउंड हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने मोहम्मद मुश्ताक नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर इलाके में विवाद व तनाव उत्पन्न करने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि मुश्ताक की गिरफ्तारी के बाद […]
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट इलाके के कोलिंग्स लेन में गुरुवार रात को अचानक छह राउंड हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने मोहम्मद मुश्ताक नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी के ऊपर इलाके में विवाद व तनाव उत्पन्न करने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि मुश्ताक की गिरफ्तारी के बाद से इलाके में छापेमारी जारी है. पुलिस उससे पूछताछ कर इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुट गयी है. गौरतलब है कि कि बुधवार रात को पार्क स्ट्रीट इलाके के कोलिंग्स लेन इलाके में दो युवकों के ग्रुप में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जो मारपीट में तब्दील हो गयी. बुधवार रात को ही दोनों ग्रुप के युवकों ने आपस में लिखित समझौता कर लिया था.
जिसके बाद पूरा मामला सामान्य हो गया था. गुरुवार रात 8.30 बजे के करीब अचानक फिर से गुड्डी और लूला सानू नामक एक ग्रुप के बदमाशों ने तांडव मचाया और दूसरे ग्रुप के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. रिवाल्वर के बट से कुछ युवकों पर हमला किया गया. इस दौरान दो लोग जख्मी हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement