नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन का छात्र विल्लवशिव बसु मल्लिक को सर्वाधिक 496 अंक
कोलकाता : नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन का छात्र विल्लवशिव बसु मल्लिक 496 अंकों के साथ उच्च माध्यमिक में फस्र्ट हुआ है. उसका ध्येय लेखक बनना है. उसने बताया कि उसे कहानी लिखना काफी पसंद है.
उसे मैगजीन पढ़ना व संगीत भी पसंद है. उसे मति नंदी और चेतन भगत बतौर लेखक सर्वाधिक पसंद हैं. परीक्षा के संबंध में उसने बताया कि हालिया टेस्ट में उसे अधिक नंबर नहीं आ रहे थे. तब उसने अपनी गलतियों की ओर ध्यान दिया.
गलतियों को सुधार कर पढ़ाई की ओर उसने ध्यान दिया. इस संबंध में उसे उसके शिक्षकों का काफी सहयोग मिला. दो वर्षो तक इसी रणनीति के तहत उसने पढ़ाई की. उसने पाया कि उसे फिजिक्स, केमिस्ट्री में तो अच्छे नंबर मिले रहे हैं, लेकिन अंगरेजी व बांग्ला में अधिक नंबर नहीं मिल पा रहे. लिहाजा उसने इन विषयों पर भी ध्यान दिया, ताकि कुल अंक को बढ़ाया जा सके.
विल्लवशिव ने कहा कि जिस तरह फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने पर खुशी होती है वैसी ही खुशी उसे अभी हो रही है. स्कूल में पढ़ाई के अलावा वह ग्रुप डिस्कशन भी करते थे. सिस्टेमैटिक स्टडी पर अधिक जोर देना उचित है. वह पहले इंजीनियरिंग करना चाहता है उसके बाद लेखक बनने की इच्छा है.
दूसरे नंबर पर रहे शेख मनिरुल मंडल डॉक्टर बनना चाहता है
विल्लवशिव से पांच अंक कम पाकर दूसरे स्थान पर शेख मनिरुल मंडल है. उसने बताया कि वह मेडिकल पढ़ना चाहता है. उसे डॉक्टर बनने की इच्छा है. मनिरुल से दो अंक कम पाकर तृतीय होने वाले नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के ही मृण्मय राय ने कहा कि अच्छे नतीजे के पीछे स्कूल का काफी योगदान है. वह भी भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है.