Advertisement
जिलों के स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी लहराया परचम
कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 82 फीसदी विद्यार्थी पास कोलकाता : कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 82 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. 282 परीक्षार्थियों में से 231 सफल रहे. स्कूल के हेडमास्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि छात्राओं में 418 अंक लेकर नेहा कश्यप स्कूल टॉपर बनी हैं.386 पाकर नेहा पांडेय दूसरे और 383 अंक […]
कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 82 फीसदी विद्यार्थी पास
कोलकाता : कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 82 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. 282 परीक्षार्थियों में से 231 सफल रहे. स्कूल के हेडमास्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि छात्राओं में 418 अंक लेकर नेहा कश्यप स्कूल टॉपर बनी हैं.386 पाकर नेहा पांडेय दूसरे और 383 अंक पाकर तारा खातून तीसरे स्थान पर रहीं. छात्रों में धर्मेद्र प्रजापति को 377 अंक, अजय कुमार राम को 372 अंक जबकि मंटू साव को 351 अंक मिले.
कांकीनाड़ा हाइस्कूल ने किया बेहतर : कांकीनाड़ा उच्च माध्यमिक स्कूल ने 87 प्रतिशत रिजल्ट किया है. स्कूल के टीचर इंचार्ज रवींद्र कुमार साव ने बताया कि स्कूल के 51 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण किया है. साइंस के अरविंद कुमार साव को सर्वाधिक 381, कॉमर्स के सनी साव को 378 और प्रेम कुमार साव को 374 अंक मिले हैं.
बैरकपुर वेलेस्ली के 316 छात्रों ने एचएस की परीक्षा दी थी, इनमें 297 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पल्लवी सेठ और रूबी शर्मा स्कूल में टॉपर रहीं.
एयरपोर्ट हिंदी स्कूल ने मारी बाजी : दमदम अंचल के हिंदी स्कूलों में उच्च माध्यमिक के रिजल्ट में दमदम एयरपोर्ट हिंदी स्कूल ने एक फिर बाजी मारी. स्कूल का 91 प्रतिशत रिजल्ट रहा. इस संबंध में एयरपोर्ट हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर शिव कुमार मिश्र ने बताया कि स्कूल के 180 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
इनमें सात को ए प्लस और 34 को ए मिला है. स्कूल में सर्वाधिक अंक आट्र्स की रानी शर्मा को 416 अंक, साइंस के रोहित ठाकुर और कॉमर्स के गौरव दे को 410 और आट्र्स की आरती साव को 407 अंक मिला है.
दमदम केएलएस हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 76 प्रतिशत रिजल्ट किया है. स्कूल के हेडमास्टर प्रभु नाथ सिंह ने बताया कि इस बार स्कूल से 256 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 195 उत्तीर्ण हुए हैं, इनमें कॉमर्स के सूरज यादवको सर्वाधिक 408, कॉमर्स के ही मुन्ना दास को 376 और रजनीश साहा और प्रियंका राय को 364 अंक मिले हैं.
दमदम आदर्श हिंदी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 84 प्रतिशत रिजल्ट किया है. स्कूल के हेडमास्टर एसएस उपाध्याय ने बताया कि इस बार 215 विद्यार्थियों में से 180 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है, इनमें कॉमर्स के राजा रमण राय को 372 अंक, आट्र्स की आरती साव को 364 और कॉमर्स के विक्रम वर्मा को 363 अंक मिले. जबकि साइंस स्ट्रीम के पुष्प राज वर्मा को 357 अंक मिले हैं.
आदर्श माध्यमिकविद्यालय का 94 प्रतिशत रिजल्ट : आदर्श माध्यमिक विद्यालय ने 94 प्रतिशत रिजल्ट किया है. स्कूल के 223 विद्यार्थियों में 209 उत्तीर्ण हुए. स्कूल की ओर से प्रेम मिश्र को सर्वाधिक 446, देवेंद्र कुमार साव को 430 और विशाल गुप्ता को 428 अंक मिले.
खन्ना उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 76 प्रतिशत रिजल्ट किया है. टीचर इन चार्ज राम रतन शुक्ला ने बताया : 299 विद्यार्थी में 227 को सफलता मिली है. उत्तर कुमार सिंह को सर्वाधिक अंक 434, अजय कुमार साव को 417 और रोहित साव को 389 अंक मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement