23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को ठगनेवाला शातिर गिरफ्तार

कोलकाता: लोगों का अकेलापन दूर करने का विज्ञापन देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह चलाने वाला मुख्य शातिर व्यक्ति भी शामिल है. दबोचे गये सदस्यों के नाम अचिंत्य घोष (27), राकेश घोष (25) और […]

कोलकाता: लोगों का अकेलापन दूर करने का विज्ञापन देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह चलाने वाला मुख्य शातिर व्यक्ति भी शामिल है. दबोचे गये सदस्यों के नाम अचिंत्य घोष (27), राकेश घोष (25) और पौलमी दत्ता (23) बताये गये हैं. सभी को उस कॉल सेंटर व उसके आसपास के इलाके से दबोचा गया. अदालत में पेश करने पर इन सभी को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गत कुछ महीने पहले आनंदपुर थाने में त्रिशांत दत्ता नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी.

इस आधार पर आम जनता के वेश में पुलिस ने जाल बिछाया और इस गिरोह तक पहुंची. उन्होंने कहा कि यह गिरोह कालिकापुर के गीतांजली पार्क नामक एक इमारत में तीन फ्लोर किराये पर लिया था. अकेलेपन के शिकार लोगों का अकेलापन दूर करने का विज्ञापन देकर यह गिरोह लोगों से संपर्क करते थे. इस मकान में कॉल सेंटर खोल कर यहां युवतियों को नियुक्त कर इन युवतियों से फोन करने वाले युवकों व वयस्क लोगों की बातें करवाने से शुरू कर शारीरिक संबंध बनाने तक का काम किया जाता था.

इसके बदले यह गिरोह लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते थे. इसी तरह से रुपये देने के बावजूद सर्विस नहीं मिलने पर त्रिशांत दत्ता नामक एक व्यक्ति ने पुलिस में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस इस गिरोह तक पहुंची. इस फ्लैट में छापेमारी कर 19 एटीएम कार्ड, 18 सिमकार्ड, आठ मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक अकाउंट के पासबुक पुलिस ने जब्त किया है. कुछ फर्जी अकाउंट धारी के अकाउंट को भी सील किया गया है, फोन करने वाले लोगों से इन अकाउंट में रुपये मंगवाये गये थे. इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें