इस आधार पर आम जनता के वेश में पुलिस ने जाल बिछाया और इस गिरोह तक पहुंची. उन्होंने कहा कि यह गिरोह कालिकापुर के गीतांजली पार्क नामक एक इमारत में तीन फ्लोर किराये पर लिया था. अकेलेपन के शिकार लोगों का अकेलापन दूर करने का विज्ञापन देकर यह गिरोह लोगों से संपर्क करते थे. इस मकान में कॉल सेंटर खोल कर यहां युवतियों को नियुक्त कर इन युवतियों से फोन करने वाले युवकों व वयस्क लोगों की बातें करवाने से शुरू कर शारीरिक संबंध बनाने तक का काम किया जाता था.
इसके बदले यह गिरोह लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते थे. इसी तरह से रुपये देने के बावजूद सर्विस नहीं मिलने पर त्रिशांत दत्ता नामक एक व्यक्ति ने पुलिस में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस इस गिरोह तक पहुंची. इस फ्लैट में छापेमारी कर 19 एटीएम कार्ड, 18 सिमकार्ड, आठ मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक अकाउंट के पासबुक पुलिस ने जब्त किया है. कुछ फर्जी अकाउंट धारी के अकाउंट को भी सील किया गया है, फोन करने वाले लोगों से इन अकाउंट में रुपये मंगवाये गये थे. इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.