15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसुड़ी बाजार में तोड़फोड़

सब्जियों व मांस–मछली की कीमतें बढ़ाने से आक्रोश हावड़ा : मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत घुसड़ी पुराना बाजार में खरीदारों से अधिक दाम लेने के विरोध में तोड़फोड़ व सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की गयी. आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर है. हालांकि उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के सचिव बदरूदोजा अंसारी ने इस आरोप को गलत बताया […]

सब्जियों मांसमछली की कीमतें बढ़ाने से आक्रोश

हावड़ा : मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत घुसड़ी पुराना बाजार में खरीदारों से अधिक दाम लेने के विरोध में तोड़फोड़ सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की गयी. आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर है.

हालांकि उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के सचिव बदरूदोजा अंसारी ने इस आरोप को गलत बताया है. उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ मारपीट की घटना से तृणमूल का कोई लेनादेना नहीं है. सब्जी विक्रेताओं द्वारा अधिक दाम लेने सब्जी में रंग मिलाने के कारण गुस्साये ग्राहकों ने मामूली रूप से तोड़फोड़ की है.

जानकारी के अनुसार, घुसड़ी पुराना बाजार में सब्जी मांस के दाम दूसरे बाजारों की अपेक्षा अधिक होने की वजह से एक नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. जुलूस जय बीवी रोड से रवाना होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए वहीं आकर खत्म हुआ.

सचिव बदरूदोजा ने बताया कि घुसड़ी पुराना बाजार में प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो है, जबकि पास के बाजारों में 55-60 रुपये प्रति किलो है. मुर्गा के मांस की कीमत घुसड़ी बाजार में 150 रुपये किलो है, जबकि दूसरे बाजारों में 130 रुपये किलो है. इसके प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस की ओर से जुलूस निकाला गया था.

तृणमूल कांग्रेस ने घुसड़ी बाजार के सब्जी मांस विक्रेताओं से सही दर लेने की अपील की गयी है. वहीं सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि उनकी दुकानों में तोड़फोड़ हुई है उनके सामान को नष्ट किया गया है. इस जुलूस में दिलीप जायसवाल, पंकज जायसवाल, रतन लाल महतो के अलावा कई तृणमूल समर्थक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें