13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजिया के दोहों पर संगोष्ठी आयोजित

कोलकाता. राजस्थानी प्रचारिणी सभा की ओर से राजिया के दोहों पर एक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया. लोक कहावतों और प्रेम कथाओं पर आयोजित गोष्ठियों की परंपरा में यह तीसरी संगोष्ठी सभा द्वारा भारतीय भाषा परिषद सभाकक्ष में आयोजित की गयी. राजियै रा दूहा कित्ता लूंठा, कित्ता अनूठा अर्थात राजिया के दोहे कितने […]

कोलकाता. राजस्थानी प्रचारिणी सभा की ओर से राजिया के दोहों पर एक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया. लोक कहावतों और प्रेम कथाओं पर आयोजित गोष्ठियों की परंपरा में यह तीसरी संगोष्ठी सभा द्वारा भारतीय भाषा परिषद सभाकक्ष में आयोजित की गयी. राजियै रा दूहा कित्ता लूंठा, कित्ता अनूठा अर्थात राजिया के दोहे कितने दमदार और कितने असरदार शीर्षक से आयोजित इस संगोष्ठी में राजिया के दोहों सहित राजस्थान के अन्य प्रचलित दोहों के बारे में विस्तार से परिचर्चा आयोजित हुई.

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुरेश सैनी ( डीआइजी , रेलवे सुरक्षा बल) ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी राजस्थान के लोग कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े रहे. राजस्थान की लोक कला व संस्कृति का रंग इन दोहों से खूब स्पष्ट होता है. अन्य वक्ताओं में प्रमोद शाह, बंशीधर शर्मा, जीवराज सेठिया, शांतिलाल श्रीमाल, चित्र नेवटिया, सरिता शर्मा, विश्वनाथ चांडक ने भी राजस्थान की कला-संस्कृति और वहां प्रचलित दोहों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

वक्ताओं ने वीर रस, श्रृंगार रस, नीति एवं भक्ति दोहों का अर्थ बड़े प्रभावशाली अंदाज में सबके सामने रखा. कार्यक्रम में अशोक टिबड़ेवाल, मनीष डोकानिया, श्रुति डोकानिया, स्वाति मोदी, कैलाश एवं चंदा धानुका को भाषा कलश प्रदान किये गये. सभा की ओर से विश्वंभर सुरेका, काशी प्रसाद खेड़िया, राजीव कानोड़िया, डॉ सैनी ने उन्हें भाषा कलश प्रदान किये. गोष्ठी का संचालन सचिव महेश लोढ़ा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष प्रह्लाद राय गोयनका ने किया. गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष रतन शाह ने राजिया के दोहे के लेखक कृपारामजी बारठ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आम लोगों से जुड़े रहने के कारण ही उनके ये दोहे आम लोगों में लोकप्रिय हुए. उनके दोहों में वैण सगाई अलंकार का विशेष प्रयोग होने के कारण ये दोहे लोगों को सरस और रुचिकर लगते हैं. नंदलाल शाह, संदीप गर्ग, जयप्रकाश सेठिया, द्वारका प्रसाद गनेड़ीवाल, गायत्री शाह व अन्य गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें