कोलकाता. राज्य के विभिन्न जिलों में जहां अब तक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम होने की बात कही जाती थी. केंद्रीय संस्था की एक रिपोर्ट ने इस आंकड़े को काफी बदल सा दिया है. केंद्रीय संस्था यूनीफायेड डिट्रिक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम फॉर एडूकेशन सिस्टम (यूडाइस) द्वारा हाल ही में जारी किये गये एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के प्राथमिक स्कूलों में प्रति 30 बच्चे के बीच एक शिक्षक का होना आवश्यक है. इसके मुताबिक कुछ स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम है, कुछ की काफी ज्यादा है. इस रिपोर्ट के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का भी मानना है कि जिस स्कूलों में जरूरत के मुताबिक ज्यादा शिक्षक है, उनमें से कुछ शिक्षकों को कम शिक्षकों वाले स्कूल में भेज दिया जायेगा. एक नजर हाल के आंकड़ों परजिलास्कूलों की संख्याघटती शिक्षकों की संख्याकलकत्ता63122हुगली113163उत्तर 24 परगना 7371157पश्चिम मेदिनीपुर408531पूर्व मेदिनीपुर130154हावड़ा6571129दक्षिण 24 परगना15683644जिला स्कूलों की संख्याबढ़ती शिक्षकों की संख्याकलकत्ता8652263हुगली22373552उत्तर 24 परगना 5362592पश्चिम मेदिनीपुर28394553पूर्व मेदिनीपुर24723897हावड़ा676917दक्षिण 24 परगना10531465
Advertisement
(पेज-2) प्राथमिक शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर की संभावना
कोलकाता. राज्य के विभिन्न जिलों में जहां अब तक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम होने की बात कही जाती थी. केंद्रीय संस्था की एक रिपोर्ट ने इस आंकड़े को काफी बदल सा दिया है. केंद्रीय संस्था यूनीफायेड डिट्रिक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम फॉर एडूकेशन सिस्टम (यूडाइस) द्वारा हाल ही में जारी किये गये एक रिपोर्ट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement