17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ॅॅॅॅ्नँँँॅँँँँँसुरेश मिश्रा बनेंगे चेयरमेन (फो 4)

हुगली. चापदानी के चेयरमैन सुरेश मिश्रा बनेंगे. पार्टी ने आम सहमति से उन्हें इस पद के लिए चयनित किया है. वह तीसरी वार इस पद को संभालेंगे. उन्होंने वार्ड बदल कर 14 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे. वह 25 मई को नगर पालिका हाल में शपथ ग्रहण करेंगे. लेकिन वाईस […]

हुगली. चापदानी के चेयरमैन सुरेश मिश्रा बनेंगे. पार्टी ने आम सहमति से उन्हें इस पद के लिए चयनित किया है. वह तीसरी वार इस पद को संभालेंगे. उन्होंने वार्ड बदल कर 14 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे. वह 25 मई को नगर पालिका हाल में शपथ ग्रहण करेंगे. लेकिन वाईस चेयरमैन कौन बनेगा यह तय नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक पिछले बोर्ड में अल्पसंख्यक वाईस चेयरमैन थे. इसलिए इस बार बहुसंख्यक को वाईस चेयरमैन पद देने की मांग उठी है. इस कारण यह मामला खटाई में पड़ गया है और इस पद के लिए तीन लोगांे के नाम सामने आये हैं. इनमंे जेल में बंद रिकॉर्ड वोट से विजयी 3 नंबर वार्ड के पार्षद विक्र म गुप्ता, 4 नंबर वार्ड से मोहमद नसीम व 10 नंबर वार्ड से उमर अंसारी हैं. इन नामों को पार्टी के पास तय करने के लिए भेज दिया गया है. 22 सदस्यीय पालिका बोर्ड में तृणमूल कांग्रेस को 13 सीटें मिली हैं. 15 नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार सिकांत मंडल को इसी दिन तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक निर्दल से विजयी जीतेंद्र सिंह और पप्पू जायसवाल समेत कुल तीन लोग ने सुरेश मिश्रा से मिल कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है, पर तकनीकी कारणों से उन्हें इस दिन पार्टी में शामिल नहीं किये जायेंगे. बाद में सांसद और विधायक मुज़फ्फर खान के मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें