खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के झाड़ग्राम स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक की. बैठक में गृह सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय, पुलिस अधीक्षक भारती घोष सहित जिले के कई अधिकारी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने जिले में सरकारी प्रकल्पों का जायजा लिया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने की नसीहत दी. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि पिंगला विस्फोट कांड में जो लोग मारे गये हैं, सरकार उनके परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देगी. वहीं, छत्रधर महतो को हुई उम्रकैद की सजा के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान झाड़ग्राम सहित आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.बाइक की टक्कर से मौतखड़गपुर. खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत कौशलमा मोड़ इलाके में बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम भगवत चंद्र मंडल है. सड़क पार करते समय उसे एक बाइक ने टक्कर मार दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.फांसी लगा कर आत्महत्या कीखड़गपुर. कोशियाड़ी थाना अंतर्गत खाजरा इलाके में रथीकांत भुइंया ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Advertisement
झाड़ग्राम में सीएम ने की प्रशासनिक बैठक
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के झाड़ग्राम स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक की. बैठक में गृह सचिव बासुदेव बंद्योपाध्याय, पुलिस अधीक्षक भारती घोष सहित जिले के कई अधिकारी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने जिले में सरकारी प्रकल्पों का जायजा लिया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने की नसीहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement