इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों के परिवार के बच्चों व महिलाओं के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात खबर, कोलकाता संस्करण के यूनिट हेड राकेश सिन्हा व एजीएम पिनाकी गुप्ता की मौजूदगी में बावा की अध्यक्ष सपना सोलंकी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बावा की अध्यक्ष सपना सोलंकी ने प्रभात खबर के इस आजोयन की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर इस तरह के कार्यक्रम के बारे में सोचना और उन्हें सफल बनाना काफी सराहनीय है. बच्चे से लेकर बड़ों तक यहां सभी के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस तरह के आयोजन से बच्चों को काफी उत्साह मिलेगा और जिंदगी में सफलता की राह पर आगे बढ़ने में उन्हें मदद मिलेगी.
Advertisement
सफलता की राह दिखा रहा प्रभात खबर : सपना सोलंकी
कोलकाता. देश की सेवा के 50 वर्ष पूर्ति अवसर पर साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की महिला शाखा बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वाधान में सॉल्टलेक स्थित बीएसएफ स्टाफ क्वार्टर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों के परिवार के बच्चों व महिलाओं के बीच […]
कोलकाता. देश की सेवा के 50 वर्ष पूर्ति अवसर पर साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की महिला शाखा बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वाधान में सॉल्टलेक स्थित बीएसएफ स्टाफ क्वार्टर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में बच्चों व महिलाओं ने दिखायी प्रतिभा
कार्यक्रम में एक तरफ छह से 15 वर्ष के बच्चों ने ग्रामीण परिवेश पर एक से बढ़ कर एक आकर्षक पेंटिंग बनायी. इस मौके पर 15 से 25 वर्ष के बीच के युवकों को लेकर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकतर बच्चे सभी सवालों के सही जवाब दिये और कुछ बीच राह में ही अटक गये. इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए कैंडल जलाओ प्रतियोगिता व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी उत्साहित होकर महिलाओं ने हिस्सा लिया. बीएसएफ के जवानों ने भी म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कइयों ने जीत हासिल की.
गीत-संगीत पेश कर बीएसएफ के जवानों ने बांधा समां
प्रतियोगिता के बीच में बीएसएफ के जवानों ने गीत संगीत पेश कर कार्यक्रम में समां बांधा. गायकों में मंच के संचालक जीआरके मेनन के अलावा एसएस राना, रितेश गुरूंग, समरेश कुमार भौमिक और अर्णव मंडल प्रमुख थे.
विजयी प्रतिभागियों को मिला सम्मान
ड्रॉइंग प्रतियोगिता में अनुष्का मेधी, बृष्टि सिन्हा रॉय, रामचंद्रन वी, अनूपदिता दास और रोशनी प्रिया विजयी रहे. कैंडल जलाओ प्रतियोगिता में कल्यानी विश्वनाथ, अनिशा लाल, अनिशा रॉय, भवानी सरकार और श्रीमती अनिता विजयी रहीं. इस अवसर पर बच्चों में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजयी पांच किशोर अनिकेत कुमार, प्रद्युमन कुमार, किरत सिंह, कुलदीप सिंह और रोहन कुमार रहे. महिलाओं में अयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में श्रीमती सुषमा वर्मा, झरना दास, भवानी सरकार, अनिता राय और पूनम साही विजयी रहीं. इसके अलावा पुरुषों में आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में विजयी पांच प्रतिभागियों के नाम कमांडेंट अजीत कुमार पी, हेड कांस्टेबल आनंद पांडा, एएल घोष, कांस्टेबल जीबी साहू और एके पासवान है. इसमें सभी प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रत्येक प्रथम पांच विजयी को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement