कोलकाता : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने पिंगला विस्फोट में बडे आतंकवादी षड्यंत्र की आशंका जताते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और मांग की कि केंद्र को मामले पर गौर करना चाहिए. विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी.
बैठक के बाद सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की. हमने उन्हें पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की खराब होती स्थिति के बारे में बताया. हमने उन्हें पिंगला विस्फोट के बारे में सूचित किया और आशंका जताई कि खागरागढ विस्फोट के बाद यह एक बडी आतंकवादी साजिश हो सकती है.’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने उनसे आग्रह किया कि केंद्र मामले पर तुरंत गौर करे.’’