Advertisement
18 से अंडाल एयरपोर्ट से शुरू होगी परिसेवा
कोलकाता : राज्य के अंडाल में बनाये गये नये प्राइवेट एयरपोर्ट में विमान परिसेवा 18 मई से शुरू होगी. यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश में विभिन्न क्षेत्रों में 17 प्राइवेट एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन यह योजना अभी […]
कोलकाता : राज्य के अंडाल में बनाये गये नये प्राइवेट एयरपोर्ट में विमान परिसेवा 18 मई से शुरू होगी. यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश में विभिन्न क्षेत्रों में 17 प्राइवेट एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन यह योजना अभी सिर्फ बंगाल में क्रियान्वित हुई है.
एयर इंडिया द्वारा इस एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए कोलकाता से अंडाल एयरपोर्ट तक के लिए किराया 2500 रुपये रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट से बर्दवान, दुर्गापुर, अंडाल व जंगल महल के छात्रों व गरीब लोगों को चिकित्सा की सुविधा के लिए किराये में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. यह छूट अगले एक वर्ष तक के लिए होगी.
एयर इंडिया के साथ 11 मई को राज्य सरकार समझौता करेगी. उन्होंने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट से शाम 5.05 बजे पर विमान उड़ान भरेगा, जो 5.45 बजे अंडाल पहुंचेगा. फिर वहां से शाम 6.05 बजे विमान रवाना होकर कोलकाता 6.50 बजे पहुंचेगा.
इस एयरपोर्ट से एयर इंडिया के साथ-साथ कई निजी कंपनियां भी विमान सेवा शुरू करना चाहती हैं. इनमें पिनाक्कल एयर, गोएयर व इंडिगो शामिल हैं.
पिनाक्कल एयर ने यहां से नन-शेड्यूल ऑपरेशन शुरू करने की इच्छा जाहिर की है, जो सप्ताह में चार दिन कोलकाता एयरपोर्ट से अंडाल व फिर वहां से उत्तर बंगाल के कूचबिहार को जोड़ेगी. बीएपीएल ने यहां एयरलाइंस को आकर्षित करने के लिए विमान कंपनियों को लैंडिंग व पार्किग फीस में सब्सिडी देने का फैसला किया है.
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल ने इस एयरपोर्ट में एविएशन टर्बाइन फ्यूएल (एटीएफ) के विक्रय कर में तीन वर्ष तक 100 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से इस छूट को पांच वर्ष तक करने पर ध्यान देने को कहा है.
होगा देश का पहला ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट
अंडाल एयरपोर्ट किसी निजी कंपनी द्वारा बनायी गयी देश की पहली ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट है, जिसे सिंगापुर की चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ मिल कर तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी शुरू होगी. सिंगापुर से अंडाल एयरपोर्ट के बीच विमान सेवा शुरू होगी.
उन्होंने सिंगापुर की चांगी ग्रुप को भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. बीएपीएल ने अंडाल एयरपोर्ट से बेंगलुरु व हैदराबाद को जोड़ने के लिए एयर कोस्टा के साथ समझौता करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अंडाल एयरपोर्ट के बाद अब राज्य सरकार की बालुरघाट व मालदा में भी पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनी के साथ समझौता कर एयरपोर्ट बनाने की योजना है, जिस पर प्राथमिक रिपोर्ट बनाने का काम शुरू किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement