28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल का हर संभव मदद करेगी सरकार : ममता

कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेपाल में आये भयंकर भूकंप में राहत कार्यों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें नेपाल के भाइयों व बहनों के साथ खड़े होने चाहिए. उन लोगों के पास जरूरी चीजें जैसे भोजन व पानी भी […]

कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेपाल में आये भयंकर भूकंप में राहत कार्यों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें नेपाल के भाइयों व बहनों के साथ खड़े होने चाहिए. उन लोगों के पास जरूरी चीजें जैसे भोजन व पानी भी नहीं है. अगर नेपाल सरकार उनसे मदद मांगती है, तो वह नेपाल की हर संभव मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि नेपाल के कई लोग बंगाल में रहते हैं और बंगाल में आमदनी करते हैं, लेकिन उनका पैतृक घर नेपाल में है. नेपाल, भारत का पड़ोसी व मित्र देश है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम इस आपदा के समय में उनकी मदद करें. नेपाल के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पड़ोसी बिहार व उत्तर प्रदेश में भी भूकंप से हुए नुकसान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. नेपाल व देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयी इस त्रासदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी ने भले कोलकाता नगर निगम सहित निकाय चुनाव में बेहतर रिजल्ट किया है, लेकिन उनकी पार्टी की ओर से कहीं भी विजय रैली नहीं निकाली जायेगी. गौरतलब है कि शनिवार को नेपाल में आये भूकंप की वजह से अब तक 4300 लोगों की मौत हो चुकी है. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने बताया कि नेपाल में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 10 हजार से भी अधिक हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें