28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पालिका चुनाव: जगह-जगह धांधली व हिंसा के आरोप

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले में नगरपालिका चुनाव के दौरान शनिवार को कई स्थानों पर बूथ दखल, गोलीबारी, बमबाजी और हाथापाई की घटना हुई. पुलिस ने फरजी मतदान डालने के लिए कई युवकों को गिफ्तार किया. उनमें कुछ को हथियार के साथ भी गिरफ्तार किया गया. टीटागढ़ में मतदाता को लगी गोली मतदान के दौरान […]

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले में नगरपालिका चुनाव के दौरान शनिवार को कई स्थानों पर बूथ दखल, गोलीबारी, बमबाजी और हाथापाई की घटना हुई. पुलिस ने फरजी मतदान डालने के लिए कई युवकों को गिफ्तार किया. उनमें कुछ को हथियार के साथ भी गिरफ्तार किया गया.
टीटागढ़ में मतदाता को लगी गोली
मतदान के दौरान टीटागढ़ नगरपालिका के छह नंबर वार्ड में मतदान केंद्र के पास अपराधियों ने गोलीबारी की, इससे वहां मौजूद पांचू सोनकर नामक एक मतदाता के पैर में गोली लग गयी. उसे बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में भरती किया गया, जहां से उसे आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी है. टीटागढ़ नगरपालिका के सात नंबर वार्ड में भी आतंक फैलाने के लिए गोलीबारी की गयी. विरोधी दलों का आरोप है कि टीटागढ़ नगरपालिका के माध्यमिक बालिका विद्यालय बूथ दखल करने आये तृणमूल समर्थित अपराधियों ने गोलीबारी की. टीटागढ़ नगरपालिका के तालपुकुर कृष्ण नाथ हाईस्कूल से एक फरजी मतदाता को गिरफ्तार किया गया. टीटागढ़ नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के बह्नास्थान में रास्ता अवरोध किया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर अवरोध हटा दिया.
उत्तर दमदम में गोलीबारी
उत्तर दमदम नगरपालिका के 30 नंबर वार्ड में तृणमूल के विरुद्ध माकपा प्रत्याशी नील रतन बाला ने मारपीट करने का आरोप है. आरोप के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को धमकाया. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने घटना से इनकार किया है. 20 नंबर वार्ड में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर माकपा के पूर्व वाइस चेयरमैन समरेंद्र पालित के घर पर बमबाजी का आरोप लगा है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप को गलत बताया है. उधर कमरहाटी नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के प्रफुल्लनगर में फरजी वोट देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि उत्तर दमदम नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड में बाहर से आये तृणमूल समर्थित अपराधियों के एक दल ने बूथ जाम करने के साथ और माकपा के चुनावी शिविर पर हमला किया. घटना में चार लोग घायल हो गये. सूचना पाकर विशाल पुलिस बल और रैफ ने पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तर दमदम नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के नवनगर इलाके में माकपा नेता को लक्ष्य कर तृणमूल कार्यकर्ताओं के गोली चलाने का आरोप है. माकपा का दावा है कि तृणमूल समर्थित अपराधियों ने तीन राउंड गोली चलायी, हालांकि तृणमूल ने घटना से इनकार किया है. गोली चलाने की घटना के बाद माकपा समर्थकों को मतदान देने में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है. महिलाओं ने प्रयास कर ईंट लेकर बाधा दिया.
भाटपाड़ा में गोलीबारी
भाटपाड़ा नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड में गोलीबारी और बमबाजी की गयी. विरोधी दलों का आरोप है कि तृणमूल समर्थित अपराधियों ने सुबह से ही इलाके में आतंक पैदा करने के लिए बमबाजी की. भाटपाड़ा नगरपालिका में 16 नंबर वार्ड में तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस एजेंट को मारपीट कर जख्मी कर दिया, हालांकि तृणमूल ने आरोप को गलत बताया है. दूसरी ओर शासक दल के विरुद्ध भाटपाड़ा में मोटरसाइकिल जलाने का आरोप है.
बसीरहाट में गोलीबारी
बसीरहाट नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड में 66 नंबर बूथ पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के विरुद्ध इवीएम मशीन तोड़ने का आरोप है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस की गाड़ी को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रिसाइडिंग अधिकारी ने उक्त बूथ पर पुन:मतदान कराने की बात कही है. घटना के मद्देनजर 67 नंबर बूथ पर मतदान बंद रहा. बसीरहाट नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के जनकल्याण प्राथमिक विद्यालय में गोली और बमबाजी का आरोप है. बूथ दखल करने के विरोध में भैवला स्टेशन और रास्ता अवरोध किया. सुबह 18 नंबर वार्ड में माकपा प्रत्याशी को मारपीट कर बूथ से तृणमूल समर्थित अपराधियों ने बाहर निकाल दिया. घटना की शिकायत बसीरहाट थाने में दर्ज की गयी है.
दक्षिण दमदम नगरपालिका में हंगामा
दक्षिण दमदम नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड के 158 नंबर बूथ पर तृणमूल एजेंट पर इवीएम मशीन के सामने जाकर एक वृद्ध को कहां वोट देना है, उसे बताने का प्रयास करने का आरोप है. आरोप है कि इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही. इसको लेकर विरोधी दल के एजेंटों ने विरोध किया. दूसरी ओर दक्षिण दमदम नगरपालिका के सात नंबर वार्ड में तृणमूल समर्थकों और विक्षुब्ध तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प और हंगामा हुआ.
कमरहट्टी में मारपीट, गोलीबारी
कमरहट्टी नगरपालिका के नंदननगर में 32 नंबर वार्ड में अभुदय संघ के बूथ से एक निर्दल प्रत्याशी के एजेंट को मारपीट कर बाहर निकाल दिया गया. घायल एजेंट को अस्पताल में भरती किया गया है. तृणमूल ने आरोप को गलत बताया है. कमरहट्टी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड में बेलघरिया के मिशन स्कूल में तृणमूल कांग्रेस पर बूथ जाम करने की शिकायत मिली. वहां पहुंची पुलिस ने एक तृणमूल समर्थक को एक नली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया.
न्यू बैरकपुर व हालीशहर में मतदान से रोका
न्यू बैरकपुर नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड में माकपा समर्थकों को तृणमूल समर्थित अपराधियों ने लाइन से बाहर निकाल दिया. हालीशहर नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड में माकपा के पोलिंग एजेंट को धक्का मार कर बूथ से बाहर निकाल दिया गया, हालांकि तृणमूल ने इसे अस्वीकार किया है.
मध्यमग्राम में बम फटने से पांच बच्चे घायल
मध्यमग्राम काउसडांगा इलाके के एक बगीचे में चुनाव के दौरान उपयोग करने के लिए रखे गये बम में विस्फोट होने से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी उम्र आठ से 12 साल के बीच है. उन्हें मध्यमग्राम ग्रामीण अस्पताल से आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें