28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 विरल प्रजाति के कछुए जब्त

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने विरल प्रजाति के 21 इंडियन स्टार कछुए जब्त किये हैं, जिनकी विदेशी बाजारांे में जबरदस्त मांग है. बीएसएफ की 152 बटालियन द्वारा कालांची सीमा आउट पोस्ट इलाके से जब्त किये गये इन स्टार कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रुपये आंकी गयी है. ये […]

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने विरल प्रजाति के 21 इंडियन स्टार कछुए जब्त किये हैं, जिनकी विदेशी बाजारांे में जबरदस्त मांग है. बीएसएफ की 152 बटालियन द्वारा कालांची सीमा आउट पोस्ट इलाके से जब्त किये गये इन स्टार कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रुपये आंकी गयी है. ये कछुए भारत से बांग्लादेश ले जाये जा रहे थे. बुधवार 22 अप्रैल को बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थानांतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में विशेष अभियान चला कर दुर्लभ प्रजाति के यह कीमती कछुए बरामद किये. इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले. बरामद कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 302 स्टार कछुए जब्त कर चुकी है, जिसकी कीमत 1,81,80,000 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें