कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में हुई गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने कहा कि निगम चुनाव में कई जगहों पर बूथ दखल हुए थे. पर्यवेक्षकों ने मौखिक रूप से मतदान के दिन गड़बड़ी की बात कही थी, लेकिन जब इस संबंध में रिपोर्ट पेश किया गया तो इन घटनाओं की कोई जानकारी नहीं थी. सबसे आश्चर्य की बात है कि कई बूथ से प्रिसाइडिंग अधिकारियों ने मतदान का प्रतिशत बताना भी बंद कर दिया था. किस समय तक कहां, कितनी वोटिंग हुई, इसकी जानकारी बराबर नहीं दी जा रही थी. उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हुआ और उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को पूरी जानकारी दी है. सबसे आश्चर्य की बात है कि अब तक सभी बूथ से प्रिसाइडिंग अधिकारियों ने चुनाव संबंधी रिपोर्ट पेश नहीं की है. घटनाओं के बारे में भी रिपोर्ट पेश नहीं की गयी थी. मतदान के दिन कई बूथ पर वेब कैमरा तोड़ा गया, कहीं वेब कैमरा चला ही नहीं. इन मामलों की जानकारी आयोग में पर्यवेक्षकों ने भेजा ही नहीं है. सिर्फ मौखिक रूप से आयोग को जानकारी दी गयी, लेकिन लिखित रूप से कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गयी है. इसके बाद निगम चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बताते हुए रिपोर्ट पेश की. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट पर पुनर्विचार किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
निगम चुनाव में हुआ था बूथ दखल : आयोग
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में हुई गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने कहा कि निगम चुनाव में कई जगहों पर बूथ दखल हुए थे. पर्यवेक्षकों ने मौखिक रूप से मतदान के दिन गड़बड़ी की बात कही थी, लेकिन जब इस संबंध में रिपोर्ट पेश किया गया तो इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement