विज्ञापन का है. फोटो पेज चारहुगली. चापदानी नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन और विकास पुरुष सुरेश मिश्रा का कहना है कि हर वार्ड का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. छात्रों के लिए एक कॉलेज, खुड़ीगाछी इलाके में एक स्टेशन का निर्माण और दिल्ली रोड और जीटी रोड को जोड़ना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि चापदानी नगरपालिका में कुल 22 वार्ड हैं. इस बार लगभग सभी सीटें तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में ही जायंेगी और इसकी शुरुआत 13 नंबर वार्ड से हो चुकी है, जहां से उनकी पत्नी शर्मिष्ठा मिश्रा निर्विरोध चुनी गयी हैं. वह चेयरमैन की पत्नी के कारण नहीं, वरन अपने काम के बदौलत चुनी गयी हैं. विकास के कार्य के संबंध में उन्होंने कहा कि पांच करोड़ की लागत से सभी सड़कों की मरम्मत, एक करोड़ की लागत से पेय जल की समस्या का निदान करवाया. 50 लाख की लागत से पांच हाई- मास्ट टावर और पूरे शहर में एलइडी लाइट की व्यवस्था की गयी तथा 25 लाख की लागत से निकासी व्यवस्था दुरुस्त हुई. गरीबों के लिए 650 मकान बनवाया है. उन्होंने बताया कि पूर्व वामपंथी बोर्ड यहां पांच करोड़ का बिजली के बिल का कर्ज छोड़ गये थे, जो बढ़ कर साढ़े आठ करोड़ हो गया था. राज्य सरकार ने इन सभी राशि का किया है. इसलिए पालिका बोर्ड राज्य सरकार के इस काम के प्रति अपना आभार व्यक्त करती है.
Advertisement
चापदानी बनेगा मॉडल नगरपालिका : सुरेश मिश्रा
विज्ञापन का है. फोटो पेज चारहुगली. चापदानी नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन और विकास पुरुष सुरेश मिश्रा का कहना है कि हर वार्ड का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. छात्रों के लिए एक कॉलेज, खुड़ीगाछी इलाके में एक स्टेशन का निर्माण और दिल्ली रोड और जीटी रोड को जोड़ना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि चापदानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement