Advertisement
देह व्यापार में लिप्त चार महिला समेत छह गिरफ्तार
बागुइहाटी के देशबंधु नगर की है घटना घटना का मुख्य आरोपी फरार कोलकाता : किराये पर फ्लैट लेकर उसमें देह व्यापार चलाने के आरोप में बागुईहाटी थाना की पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में चार महिला शामिल हैं. यह घटना बागुईहाटी थाना के देशबंधुनगर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि गुप्त […]
बागुइहाटी के देशबंधु नगर की है घटना
घटना का मुख्य आरोपी फरार
कोलकाता : किराये पर फ्लैट लेकर उसमें देह व्यापार चलाने के आरोप में बागुईहाटी थाना की पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में चार महिला शामिल हैं. यह घटना बागुईहाटी थाना के देशबंधुनगर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात बागुईहाटी थाना की पुलिस ने उक्त फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया.
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले राज माइती नाम के एक व्यक्ति ने उक्त फ्लैट को किराये पर लिया था. वह हावड़ा का रहनेवाला है. आरोप है कि वह इस कारोबार को चला रहा था.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गत कुछ समय से उक्त फ्लैट में विभिन्न युवक-युवतियों का आना जाना था. पुलिस ने देह व्यापार मामले में फ्लैट के मालिक गोपाल दे, एजेंट अमित विश्वास सहित चार महिला को गिरफ्तार किया है.
हालांकि घटना के बाद से मुख्य आरोपी राज माइती फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पकड़ी गयी सभी महिलाओं की उम्र 25 से 30 के अंदर बतायी गयी है. ये सभी नदिया और उत्तर 24 परगना जिले की रहनेवाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement